Advertisement

मुरादाबाद: कनेक्शन काटे जाने पर लोगों ने बिजली विभाग में की तोड़फोड़

बिजली विभाग की टीम दौलत बाग इलाके में कनेक्शन काटने पहुंची थी. जहां पर 50 से ज्यादा कनेक्शन काटे गए और इसी से नाराज होकर लोग एसडीओ के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट करने लगे. बाद में ये लोग दफ्तर में भी पहुंच गए जहां पर इन लोगों ने कंप्यूटर और दस्तावेजों को नष्ट कर दिए.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • मुरादाबाद,
  • 29 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

  • अब तक मुरादाबाद में 200 बिजली कनेक्शन काटे गए
  • लोगों ने की एसडीओ और जेई के दफ्तर में तोड़फोड़

मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र में दौलत बाग एसडीओ दफ्तर में बुधवार शाम को लोगों ने हमला बोल दिया. दरअसल बिजली विभाग ने बकाए की रकम के लिए लोगों के बिजली कनेक्शन काट दिए थे. जिसके बाद नाराज लोग इकट्ठा होकर बिजली घर पहुंच गए और एसडीओ और जेई के दफ्तर में हंगामा करने लगे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक लोगों ने एसडीओ और जेई दफ्तर में तोड़फोड़ की और कई कंप्यूटर भी तोड़ दिए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक तोड़फोड़ करने वाले लोग फरार हो चुके थे. दरअसल इन दिनों शासन के आदेश पर बिजली के बकायेदारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं. इस महाअभियान में अब तक मुरादाबाद में 200 कनेक्शन काटे जा चुके हैं.

इसी कड़ी में बिजली विभाग के लोग दौलत बाग इलाके में कनेक्शन काटने पहुंची थी. जहां पर 50 से ज्यादा कनेक्शन काटे गए और इसी से नाराज होकर लोग एसडीओ के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट करने लगे. बाद में ये लोग दफ्तर में भी पहुंच गए जहां पर इन लोगों ने कंप्यूटर और दस्तावेजों को नष्ट कर दिए.

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. लेकिन काफी लोग मौके से फरार हो गए थे और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन लोगों की पहचान की जा रही है. जिससे आरोपी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement