Advertisement

नोएडा: लुटेरों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, गोली लगने के बाद 2 गिरफ्तार, दो फरार

मुठभेड़ ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के लिलपता गोलचक्कर से 500 मीटर दूर कच्चे रास्ते पर हुई. पुलिस की तरफ से चली गोलियों से बदमाश अमरीश उर्फ रोहित और बंटी उर्फ योगेश घायल हो गए.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 06 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST
  • 2 बाइक, अवैध हथियार और 80 हजार रुपए जब्त
  • फरार हुए 2 बदमाशों की तलाश कर रही पुलिस

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस और लुटेरों के बीच शनिवार देर रात जबरदस्त मुठभेड़ हुई. इस दौरान पुलिस की गोली से घायल 2 लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि 2 लुटेरे भागने में कामयाब हो गए. पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 बाइक, अवैध हथियार और 80 हजार रुपए से ज्यादा नगद बरामद किए हैं. 

घटना ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र की है. यहां बदमाशों और पुलिस के बीच तिलपता गोलचक्कर से 500 मीटर दूर कच्चे रास्ते पर मुठभेड़ हो गई. पुलिस की तरफ से चली गोलियों से बदमाश अमरीश उर्फ रोहित और बंटी उर्फ योगेश घायल हो गए. इन्हें बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनके 2 साथी मौके से फरार हो गए. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.

Advertisement

शातिर अपराधी हैं बदमाश

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी शातिर बदमाश हैं. चारों ने मिलकर 23 जनवरी को थाना क्षेत्र सूरजपुर चौकी कस्बे के में देशी शराब के ठेके के पास सैल्समेन से एक लाख 30 हजार की लूट की थी. पुलिस ने मौके से 80 हजार 500 रुपए कैश भी बरामद किया है. घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

नोएडा: पकड़ी गई थी लैपटॉप चुराने वाली गैंग

बता दें कि 15 दिन पहले ही उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने 15 जनवरी को एक बदमाशों के बड़े गैंग का पर्दाफाश किया था. इस गैंग के बदमाशों ने 500 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया था. पुलिस ने इनके कब्जे से 65 लैपटॉप और लाखों रुपए का माल बरामद किया था. सेक्टर 39 थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान कारों का शीशा तोड़कर लैपटॉप और सामान उड़ा देने वाले 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया था. इन 5 बदमाशों में से 3 बदमाशों के पैर में गोली लगी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement