Advertisement

जयमाल होते ही दुल्हन को पता चला सीक्रेट... मंडप से सीधे हवालात पहुंच गया दूल्हा

रेलवे में पक्की नौकरी की बात बताकर शादी रचा रहा दूल्हा हवालात पहुंच गया. दरअसल, जयमाला के बाद नौकरी का भेद खुल जाने पर दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दूल्हे व उसके रिश्तेदारों को मंडप से सीधे हवालात ले गई.

दूल्हा मंडप से पहुंच गया हवालात. (Representational image) दूल्हा मंडप से पहुंच गया हवालात. (Representational image)
aajtak.in
  • एटा,
  • 05 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

उत्तर प्रदेश के एटा में शादी के मंडप में पहुंचे दूल्हे को रिश्तेदारों सहित हवालात की हवा खानी पड़ गई. दरअसल, जयमाल कार्यक्रम के बाद दुल्हन ने शादी करने से साफ-साफ इनकार कर दिया. इसके बाद दूल्हे से नाराज लड़की पक्ष के लोगों ने पुलिस से शिकायत कर दी. पुलिस दूल्हे और उसके रिश्तेदारों को हवालात ले गई.

जानकारी के अनुसार, एटा के रहने वाले युवक निर्मल की शादी छिबरामऊ की लड़की के साथ तय हुई थी. निर्मल के परिजन ने लड़की पक्ष को बताया कि लड़का रेलवे विभाग में अफसर के पद पर तैनात है. इसके बाद शादी में दहेज के रूप में 20 लाख रुपए की बात तय हुई.

Advertisement

शुक्रवार को एटा के रामा पैलेस गेस्ट हाउस में शादी का आयोजन था. शादी की रस्में पूरी हो रही थीं, उसी दौरान जयमाल कार्यक्रम के बाद दुल्हन को दूल्हे की नौकरी का सच पता लग गया. इसके बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. दूल्हे के इस फर्जीवाड़े से नाराज लड़की पक्ष के लोगों ने पुलिस से शिकायत कर दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दूल्हे और उसके रिश्तेदारों को हवालात ले गई.

दुल्हन के पिता बोले- वापस किए जाएं 20 लाख रुपए

दुल्हन के परिजन का कहना है कि लड़के पक्ष को दिए गए 20 लाख रुपए वापस दिलाए जाएं और दूल्हे पर फर्जीवाड़े के लिए कार्रवाई की जाए. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

लड़की के पिता ने कहा कि बेटी के साथ धोखा हुआ है. झांसे में रखकर रिश्ता तय कर दिया. जब विवाद होने लगा तो आई कार्ड देखने के लिए मांगा, लेकिन कोई आईकार्ड नहीं दिखा सके. ऐसे फ्रॉड आदमी के साथ हम अपनी लड़की का जीवन खतरे में नहीं डालेंगे. हम चाहते हैं कि हमारा पैसा वापस मिल जाए, पुलिस इन पर कार्रवाई करे.

Advertisement

(रिपोर्टः देवेश पाल सिंह)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement