Advertisement

एटा: PAC फायरिंग रेंज से चली गोली 4 साल की बच्ची को लगी, अस्पताल में भर्ती

बच्ची के गोली लगने की जानकारी मिलते ही परिजन व गांव वाले मौके पर जमा हो गए. घायल को एटा जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे आगरा के अस्पताल रेफर कर दिया गया है. 

प्रतीकात्मक चित्र प्रतीकात्मक चित्र
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 06 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST
  • एटा में गोली लगने से चार साल की बच्ची घायल
  • PAC की प्रैक्टिस फायरिग रेंज में चली थी गोली
  • घटना से ग्रामीणों में आक्रोश, बच्ची अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश के एटा में गोली लगने की वजह से एक चार साल की बच्ची घायल हो गई. गांव वालों का आरोप है कि ये गोली पीएसी की फायरिंग प्रैक्टिस रेंज में निशानेबाजी की रिहर्सल के दौरान चलाई गई थी. घायल बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया है. फिलहाल, इस घटना से बच्ची के परिजनों और गांव वालों में आक्रोश है. 

Advertisement

चार साल की बच्ची घायल

एटा कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बिजौरी गांव के रहने वाले विजेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी चार वर्षीय बेटी पीएसी प्रैक्टिस रेंज में की गई फायरिंग से घायल हुई है. विजेंद्र के मुताबिक, निधौली रोड के पास पीएसी की फायरिग रेंज है, जहां रोजाना रिहर्सल के दौरान फायरिंग की जाती है. अक्सर कैंप से बाहर के इलाकों में गोलियां गिरती हैं. मंगलवार को रिहर्सल के दौरान चलाई गोली बेटी के पैर में जा लगी, जिससे वह घायल हो गई. 

बच्ची के गोली लगने की जानकारी मिलते ही परिजन व गांव वाले मौके पर जमा हो गए. घायल को एटा जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे आगरा के अस्पताल रेफर कर दिया गया है. 

देखें: आजतक LIVE TV

गांव वालों में आक्रोश

मामले में गांव वालों का कहना है कि फायरिग रेंज से चलाई जाने वाली गोलियां अक्सर घरों और खेतों में गिरती रहती हैं. इससे पहले गोली लगने से एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया था. जिसके चलते गांव वालों में आक्रोश है. वहीं, कोतवाली देहात पुलिस स्टेशन के एसएचओ इंद्रेश कुमार ने कहा कि गोलीबारी के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू की गई है. फिलहाल अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. 

Advertisement

एजेंसी इनपुट के साथ  

ये भी पढ़ेंः

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement