Advertisement

आखिरी सांस तक निभाया वादा, पति की मौत के बाद पत्नी की भी गई जान, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

इटावा के खोड़ा धौलपुर गांव में 70 साल के बुजुर्ग की हार्टअटैक से मौत हो गई. उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां चल ही रही थीं कि 65 साल की पत्नी ने भी गम में प्राण त्याग दे दिए. फिर एक ही चिता में दोनों का अंतिम संस्कार किया गया. पूरे गांव में दोनों की मौत के ही चर्चें हैं.

रघुवर दयाल प्रजापति और उनकी पत्नी विमला देवी (फाइल फोटो) रघुवर दयाल प्रजापति और उनकी पत्नी विमला देवी (फाइल फोटो)
अमित तिवारी
  • इटावा,
  • 17 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

उत्तर प्रदेश के इटावा में पति-पत्नी का अटूट प्रेम देखने को मिला. यहां पति की मौत के वियोग में पत्नी ने भी अपने प्राण त्याग दिए. जिसके बाद दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया. वहीं, इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

जानकारी के मुताबिक, जसवंतनगर के ग्राम खेड़ा धौलपुर के रहने वाले 70 वर्षीय किसान रघुवर दयाल प्रजापति की शनिवार को हार्टअटैक से मौत हो गई थी. परिवार रघुवर दयाल के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे. तभी पति की मौत से 65 वर्षीय पत्नी विमला देवी को इतना धक्का लगा कि पिंडदान के तुरंत बाद ही उन्होंने भी प्राण त्याग दिए. इसके बाद पति-पत्नी दोनों की चिताएं घर से एक साथ उठीं. दोनों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया.

Advertisement

मां और पिता में कभी नहीं हुआ मनमुटाव
रघुवर दयाल प्रजापति के बेटे प्रमोद और विनोद प्रजापति ने बताया कि मां और पिता में कभी भी मनमुटाव नहीं हुआ. वे एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे. अधिकतर वे दोनों साथ ही रहना पसंद करते थे. उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि उनके सिर से मां-बाप का साया इस तरह उठ जाएगा. बेटे ने कहा कि उनकी मां ने पिता को दिया वचन निभाया. शादी के समय एक साथ-जीने मरने की कसमें खाईं और निभाई भीं.

दोनों के प्रेम की दी जाती थी मिसाल
वहीं, पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य ने बताया कि पति-पत्नी दोनों का स्वभाव निहायत ही मधुर था. गांव के हर व्यक्ति से वे बड़े प्रेम से व्यवहार करते थे.  दोनों के अटूट प्रेम की हर कोई मिसाल देता था. उनकी मौत से हम सभी दुखी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement