Advertisement

'कंगना के आजादी वाले बयान पर मैं सहमत', BJP के पूर्व मंत्री बोले-भगवान राम को 2014 के बाद मिली आजादी

पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब पर कहा, संत समाज ऐसे नेताओं पर थूकता है, ऐसी किताबों को बैन कर देना चाहिए. मोदी के किसान बिल वापसी पर उन्होंने कहा आजाद भारत में पहली बार ऐसा हुआ है कि संसद में बनाए गए कानून को वापस किया गया है.

Ex BJP minister Swami Chinmayanand Ex BJP minister Swami Chinmayanand
विनय पांडेय
  • शाहजहांपुर,
  • 22 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST
  • चिन्‍मयानंद ने दिया विवादित बयान
  • बोले भगवान राम को आजादी 2014 के बाद मिली
  • कंगना के आजादी वाले बयान पर जताया समर्थन

Swami Chinmayanand Supports Kangana ranaut: कंगना रनौत के विवादित बयान पर बवाल अभी थमा नहीं था. वहीं यूपी (UP) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में एक कार्यक्रम के दौरान  पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के आजादी वाले बयान से मैं सहमत हूं.

बोले- कंगना ने जो कहा वह सही है.  सच में आजादी 2014 के बाद ही मिली है, भगवान श्री राम को भी आजादी 2014 के बाद ही मिली है. वही कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब पर वह बोले, संत समाज ऐसे नेताओं पर थूकता है, ऐसी किताबों को बैन कर देना चाहिए. 

Advertisement

मोदी के किसान बिल वापसी पर उन्होंने कहा आजाद भारत में पहली बार ऐसा हुआ है कि संसद में बनाए गए कानून को किसानों की मांग को ध्यान में रखते हुए वापस किया गया है.  उन्होंने कहा कि 1947 में अंग्रेजों से आजादी तो बाद में मिली है जबकि सुभाष चंद्र बोस ने देश को पहले ही आजाद देश घोषित कर दिया था.

भगवान श्री राम को खंडहर और बाबरी मस्जिद से आजादी 2014 के बाद ही मिली है. माया, मुलायम और कांग्रेस की बाबरी मस्जिद से राम को आजादी 2014 के बाद ही मिली. उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत के पीछे कोई है, जो धरने को खत्म नहीं होने दे रहा है. चिन्मयानंद ने ये भी कहा कि  देश की राजनीति परिवार और व्यक्तियों के पास बंधक थी, उससे भी देश की राजनीति को आजादी 2014 के बाद ही मिली है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement