Advertisement

'सपा के किसी नेता से नहीं मिलूंगा...' आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया आजम खान ने क्या-क्या कहा

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा- 'आजम ने कहा कि सपा ने उन्हें निराश किया है, किसी ने उनके लिए आवाज नहीं उठाई. जो सपा ने मुलायम सिंह के साथ किया, वही मेरे साथ किया. मैं उनसे कभी नहीं मिलना चाहता.

कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने सोमवार को आजम खान से सीतापुर जेल में मुलाकात की. फाइल फोटो कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने सोमवार को आजम खान से सीतापुर जेल में मुलाकात की. फाइल फोटो
समर्थ श्रीवास्तव
  • सीतापुर,
  • 25 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST
  • सीतापुर जेल में 26 महीने से बंद हैं आजम खान
  • सपा विधायक से नहीं मिले आजम खान
  • प्रमोद कृष्णम ने किया बड़ा दावा

करीब 26 महीने से सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आजम खान अपनी पार्टी से बेहद नाराज हैं. अब ये नाराजगी खुलकर सामने आ गई है. सोमवार को कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने जेल में आजम खान से मुलाकात की. उनका दावा है कि आजम ने उनको आपबीती सुनाई. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आज तक से बातचीत में कहा कि आजम खान सपा से बहुत नाराज हैं. उन्होंने (आजम) कहा कि वह किसी सपा नेता से नहीं मिलना चाहते हैं. शक्ल तक नहीं देखना चाहते हैं.

Advertisement

बकौल आचार्य प्रमोद कृष्णम, 'आजम ने कहा कि सपा ने उन्हें निराश किया है, किसी ने उनके लिए आवाज नहीं उठाई. जो सपा ने मुलायम सिंह के साथ किया, वही मेरे साथ किया. मैं उनसे कभी नहीं मिलना चाहता. आचार्य का कहना था कि आजम को सपा से बहुत उम्मीद थी. अब वह पार्टी से बेहद नाराज हैं। उनके ऊपर जेल में जुर्म हो रहा है. उसके बारे में उन्होंने बताया.

'क्या आजम खान बकरी चुराएंगे....'

प्रमोद ने कहा आजम खान की जेल में दयनीय हालत है. एक पट्टी पर सोते हैं. आजम खान जैसा नेता बकरी चुराएगा या दारू की बोतलें चुराएगा. यह सारी बातें हजम नहीं होतीं. आजम सन्नाटे भरे बैरक में हैं, जहां वहीं पर टॉयलेट बना है. सिर्फ धूल और गंदगी है.

'आजम जिससे चाहते हैं, उसी से मिलते हैं'

Advertisement

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक दिन पहले सपा विधायक रविदास मल्होत्रा से आजम की मुलाकात नहीं हो पाने पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि आजम जिससे चाहते हैं उसी से मिलते हैं. जेल प्रशासन ने मुझे मिलने दिया, क्योंकि आजम चाहते थे. उन्होंने मुझसे कहा कि वह सपा नेताओं से नहीं मिलना चाहते हैं. आजम को लगता है कि सपा ने मुसीबत के समय उनका साथ नहीं दिया.

'पूरा जिस्म ही छलनी... दर्द परेशान है'

अखिलेश जो भी अब कह रहे हैं उनके अब कोई मायने नहीं बचे हैं. आचार्य ने आजम की हालत पर कहा- एक दो जख्म नहीं, पूरा जिस्म ही छलनी है. दर्द परेशान है. किधर से उठूं. 

यूपी में बड़ा उलटफेर होगा: आचार्य

आचार्य ने कहा कि आजम खान के जेल से बाहर आते ही यूपी की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर होगा. सपा में जो बर्तन खड़क रहे हैं उसकी आवाज सभी तक सुनाई दे रही है. इस बार शिवपाल सिंह यादव बहुत सूझबूझ से कदम उठाने वाले हैं, जिसका असर पूरा यूपी ही नहीं, देश की राजनीति पर पड़ेगा. बता दें कि प्रमोद कृष्णम शिवपाल के गुरु हैं.

आचार्य ने गीता भेंट की, आजम ने खिलाए खजूर

आजम और प्रमोद कृष्णम के बीच सीतापुर जेल में करीब सवा घंटे तक मुलाकात चली. प्रमोद ने आजम खान को गीता भेंट की तो आजम ने उन्हें रमजान में खाने वाले खजूर खिलाए. इससे पहले आजम खान से प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मुलाकात की थी. शिवपाल ने कहा था कि सपा ने आजम की मदद नहीं की, वरना वो आज जेल में नहीं होते. शिवपाल ने बातचीत में सीधे तौर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को निशाने पर लिया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement