Advertisement

UP: बदायूं में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 7 लोगों की मौत, 3 झुलसे

उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 लोग झुलस गए हैं.

धमाके के बाद घटनास्थल की तस्वीर (फोटो- ANI) धमाके के बाद घटनास्थल की तस्वीर (फोटो- ANI)
पन्ना लाल
  • ,
  • 26 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया है. इस ब्लास्ट में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 लोग घायल हो गये हैं. बता दें कि दिवाली के लिए यहां पर पटाखे बनाये जा रहे थे, तभी यह धमाका हुआ है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि फैक्ट्री के मलबे में भी कुछ लोग दबे हो सकते हैं. मलबे को हटाने का काम चल रहा है. प्रशासन ने  घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसा सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रासुरपुर गांव का है. जानकारी के मुताबिक मकान को ही फैक्ट्री की शक्ल दे दी गई थी और यहां पर पटाखा बनाया जा रहा था. तभी तेज धमाका हुआ. इसके बाद यहां पर चीख-पुकार मच गई. धमाका इतना जोरदार था कि एक पक्की इमारत धंस गई.

घटनास्थल पर मौजूद दमकल की गाड़ियां फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने में जुटी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बदायूं के डीएम को घटनास्थल पर पहुंचकर तुरंत राहत और बचाव कार्य को शुरू करने का आदेश दिया है. फिलहाल प्रशासन ने घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी है.

योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बदायूं में हुई दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement