Advertisement

इलाहाबादः जिला अदालत की तीसरी मंजिल पर धमाका, 2 घायल

इलाहाबाद जिला अदालत की तीसरी मंजिल में धमाका हुआ है. इस धमाके में 2 लोगों के घायल होने की खबर है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
केशवानंद धर दुबे/मोनिका गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

इलाहाबाद जिला अदालत में धमाका हुआ है. यह धमाका कोर्ट की तीसरी मंजिल पर हुआ. इस धमाके में 2 लोगों के घायल होने की खबर है. दोनों घायलों को अस्पताल भेजा गया है. विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

बता दें कि हाल ही में यूपी के मेरठ में एक धमाका हुआ था. इस धमाके में करीब आधा दर्जन बच्चे झुलस गए थे. पूरे शहर में अफरा- तफरी मच गई थी. बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि जांच-पड़ताल में पता चला कि सुतली बम फटा था.

Advertisement

सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला ने बताया कि लिसाड़ीगेट के समर गार्डन में बच्चे खेल रहे थे. उनमें से किसी एक को कूड़े में सुतली बम मिला. इसके बाद उन्होंने सुतली बम में आग लगा दी, जिससे बहुत तेज धमाका हुआ और बच्चे बुरी तरह झुलस गए. इसके बाद शहर में अफरा-तफरी मच गई थी.

स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि चारों तरफ अफरातफरी मच गई. लोगों ने पुलिस कंट्रोल में फोन किया. वहीं सीओ कोतवाली ने अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement