Advertisement

फर्जी मार्कशीट बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन सदस्यों को एसटीएफ ने पकड़ा

भोले भाले छात्रों को मोटी रकम के एवज में फर्जी मार्कशीट और प्रमाणपत्र बेचने वाले एक संगठित गिरोह के कथित तीन सदस्यों को उत्तर प्रदेश की विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुरुवार को गिरफ्तार किया.

उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 14 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

भोले भाले छात्रों को मोटी रकम के एवज में फर्जी मार्कशीट और प्रमाणपत्र बेचने वाले एक संगठित गिरोह के कथित तीन सदस्यों को उत्तर प्रदेश की विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुरुवार को गिरफ्तार किया.

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने संवाददाताओं को बताया कि गिरोह के तीनों सदस्य पिछले लगभग चार साल से ये गोरखधंधा कर रहे थे. ये लोग लखनऊ और आसपास के जिलों के विभिन्न विद्यालयों और विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों से कथित साठगांठ कर फर्जी मार्कशीट और डिग्री देने के एवज में छात्रों से मोटी रकम ऐंठते थे.

Advertisement

पाठक ने बताया कि इस गिरोह से जुड़े लखनऊ तथा हरदोई के कई शिक्षण संस्थाओं और बोर्ड कर्मियों के बारे में विस्तृत छानबीन की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement