कानपुर में एक दूधवाले को फर्जी दारोगा बन एक महिला से इश्क फरमाना और शारीरिक संबंध बनाना महंगा पड़ गया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम संजय सिंह भदौरिया है. वह कानपुर के महाराजपुर थानाक्षेत्र में रहता है.
जानकारी के मुताबिक, संजय का एक दोस्त चंडीगढ़ में दारोगा है. वह उसकी वर्दी पहनकर लोगों को खुद को दारोगा बताता था. मजबूत कदकाठी होने की वजह से लोग उस पर सहज विश्वास भी कर लेते थे. उसके झांसे में आजाद नगर निवासी एक महिला भी आ गई. दोनों पहले दोस्त बनें, फिर देखते-देखते दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई; और
एक दिन प्यार बिस्तर तक जा पहुंचा .
पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने उसे
शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिया. दो साल बाद एक दिन महिला का सच से दीदार हुआ. उसे पता चला कि वह जिस दारोगा से वह प्यार करती है, वो तो फर्जी और शादीशुदा है. उसका एक 15 साल का बच्चा भी है. सच्चाई पता चलते ही महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई. इश्क का भूत काफूर हो गया.
महिला ने फर्जी दारोगा से इसका विरोध किया तो उसने कहा कि वह अपनी पत्नी को छोड़कर उसे अपना लेगा. लेकिन महिला का मन नहीं माना तो वह उसके घर चली गई. वहां जाकर पता चला कि वह दूध का कारोबार करता है. इसके बाद महिला ने उससे सारे रिश्ते तोड़ लिए.
पुलिस के मुताबिक, महिला ने नवाबगंज थाने में तहरीर दी थी कि संजय सिंह भदौरिया से सभी रिश्ते तोड़ लेने के बाद भी वह उसका पीछा कर रहा है. उसने
फर्जी दारोगा बनकर उसको शादी का झांसा दिया था. महिला की शिकायत पर उसको गिरफ्तार कर लिया गया है.