Advertisement

डिमांड मनवाने को पानी की टंकी पर चढ़ा पूरा परिवार, 12 घंटे तक चला 'शोले' वाला ड्रामा

परमेश्वर ने बताया कि दो दिन पहले गांव के कुछ लोगों ने उसके घर में घुसकर तोड़फोड़ की थी और उसके मवेशियों को बंद कर दिया. परमेश्वर ने बताया कि जब तक उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती तो वो नीचे नहीं उतरेगा.

फोटो-आजतक वीडियो ग्रैब फोटो-आजतक वीडियो ग्रैब
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक परिवार अपनी मांगे मनवाने पानी की टंकी पर चढ़ गया. इस परिवार के मांगें भी एक दो नहीं पूरी 15 थीं. इस पूरा करवाने के लिए पति-पत्नी और 3 बच्चों का ये परिवार पानी की टंकी पर चढ़ गया.

हरदोई के सुरसा थाना क्षेत्र के छोली बेरिया गांव में परमेश्वर नाम का शख्स पत्नी और तीन बच्चों के साथ जिला महिला अस्पताल में बनी पानी की टंकी पर गुरुवार को चढ़ गया. टंकी पर चढ़े इस परिवार को देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और परमेश्वर से टंकी पर चढ़ने का कारण पूछा. इस पर उसने एक कागज़ नीचे फेंक दिया.

Advertisement

परमेश्वर ने बताया कि दो दिन पहले गांव के कुछ लोगों ने उसके घर में घुसकर तोड़फोड़ की थी और उसके मवेशियों को बंद कर दिया. परमेश्वर ने बताया कि जब तक उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती तो वो नीचे नहीं उतरेगा.

हरदोई में टंकी पर चढ़े एक परिवार के लोग (फोटो- आजतक)

पुलिस ने तुरंत कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, लेकिन इस परिवार ने नीचे उतरने से सीधे इनकार कर दिया. परिवार वाले बार-बार टंकी की रेलिंग के किनारे आकर नीचे मौजूद लोगों को धमकाते रहे. इस परिवार ने कहा कि उन्हें सबूत दिखाया जाए कि उनकी गाय और बकरियां सुरक्षित हैं. इसके बाद पुलिस ने परमेश्वर के मवेशियों का वीडियो बनाया, इस वीडियो को टंकी पर चढ़े लोगों के पास मोबाइल के माध्यम से भेजा गया. इस प्रक्रिया में कई घंटे गुजर गए. लगभग 12 घंटे टंकी पर गुजारने के बाद ये परिवार नीचे उतरने को राजी हुआ. इसके बाद पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली.

Advertisement

हरदोई के एएसपी ज्ञानंजय सिंह के ने बताया कि पुलिस ने टंकी पर चढे परिवार को नीचे उतारने में धैर्य और सूझबूझ का परिचय दिया. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी लगातार परमेश्वर को बातचीत में उलझाए रखे ताकि वो कोई अनहोनी ना कर बैठे. इस काम में स्थानीय लोगों ने भी पुलिस को सहयोग दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement