Advertisement

किसानों के प्रदर्शन पर ड्रोन से रखी जा रही नजर, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

रैपिड एक्शन फोर्स के साथ ही भारी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है. गणतंत्र दिवस समारोह में तैनात दिल्ली पुलिस अधिकारी वहां से फारिग होने के बाद किसानों के ट्रैक्टर मार्च की सुरक्षा का जिम्मा संभाल लेंगे. अगले 45 मिनट में और सुरक्षाबलों की तैनाती की जाएगी.

किसानों के प्रदर्शन के दौरान कई जगहों पर झड़प के मामले सामने आए हैं. किसानों के प्रदर्शन के दौरान कई जगहों पर झड़प के मामले सामने आए हैं.
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST
  • ट्रैक्टर मार्च पर ड्रोन से निगरानी
  • दिल्ली पुलिस ने कहा हालात काबू में है
  • रैपिड एक्शन फोर्स के साथ पैरामिलिट्री भी तैनात

कृषि कानून  को लेकर किसानों के ट्रैक्टर मार्च को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं. उत्तर प्रदेश के कई जिलों के पुलिस अधिकारियों के हवाले सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है. मेरठ आईजी प्रवीण कुमार, गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथनी और डीएम अजय शंकर पांडे सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे. किसानों के ट्रैक्टर मार्च पर ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी.

Advertisement

रैपिड एक्शन फोर्स के साथ ही भारी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है. गणतंत्र दिवस के समारोह में तैनात दिल्ली पुलिस अधिकारी वहां से फारिग होने के बाद किसानों के ट्रैक्टर मार्च की सुरक्षा का जिम्मा संभाल लेंगे. अगले 45 मिनट में और सुरक्षाबलों की तैनाती की जाएगी.

इससे पहले दिल्ली पुलिस के मुताबिक हालात काबू में हैं और पुलिस ने संयम बरता है. किसानों को भी शांति बनाए रखनी होगी. सुबह में कुछ जगहों पर झड़प की खबरें थी. हालांकि अब हालात सामान्य है. प्रदर्शन शांति के साथ हो रहा है. दिल्ली में ट्रैफिक की स्थिति की बात करें तो जीटीके रोड, आउटर रिंग रोड, बादली रोड, केएन काटजू मार्ग, मधुबन चौक, कंजावाला रोड, पल्ला रोड, नरेला और डीएसआईडीसी नरेला रोड पर भारी ट्रैफिक है. इन रास्तों पर जाने से बचें.

Advertisement

वहीं, वजीराबाद रोड, आईएसबीटी रोड, जीटी रोड, पुश्ता रोड, विकास मार्ग, एनएच-24, रोड नंबर. 57, नोएडा लिंक रोड पर भी भारी ट्रैपिक की खबर है. आईपी पार्क से आईटीओ जाने वाली सड़क ब्लॉक हो गई है. दिल्ली की तरफ जाने वाले डीएनडी पर भी भारी ट्रैफिक जाम है.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement