Advertisement

कृषि कानूनों को लेकर वेस्टर्न यूपी के किसान नाराज, क्या विधानसभा चुनाव में दिखेगा असर?

केंद्र सरकार के पिछले साल बनाए गए नए कृषि कानूनों को लेकर कई राज्यों के किसान नाराज हैं. वेस्टर्न यूपी के किसान भी बड़ी संख्या में कृषि कानूनों और गन्नों की बिक्री के मुद्दे पर सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. उन्हें गन्ने की बिक्री करने के लिए घंटों धूप में खड़ा होना पड़ता है, तब भी समय से पैसे नहीं मिलते.

फाइल फोटो फाइल फोटो
अभि‍षेक आनंद
  • बागपत,
  • 11 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST
  • कृषि कानूनों को लेकर वेस्टर्न यूपी के किसान नाराज
  • गन्ने की बिक्री के लिए घंटों धूप में खड़े होना पड़ता है
  • ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या यूपी चुनाव में कोई असर पड़ेगा

केंद्र सरकार ने पिछले साल तीन नए कृषि कानूनों को लागू किया था, जिसके बाद विभिन्न राज्यों के किसान दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर छह महीने से अधिक समय से प्रदर्शन कर रहे हैं. इन किसानों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश (वेस्टर्न यूपी) के किसान भी शामिल हैं.

इस क्षेत्र के बड़ी संख्या में किसान केंद्र सरकार के विरोध में हैं, जबकि इनमें से ज्यादातर ने पिछले प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट दिया था. बागपत में बड़ी संख्या में किसान सरकारी चीनी मिलों के सामने गर्मी में गन्ना बेचने के लिए इंतजार करते दिखाई देते हैं. इस दौरान, उनमें से कइयों के पास न तो आराम करने के लिए कोई जगह होती है और ना ही गर्मी से बचने के लिए पानी की व्यवस्था.

Advertisement

किसानों का आरोप है कि चीनी मिल काफी धीमी गति से काम करती हैं और कभी भी समय पर पैसे नहीं देती हैं, भले ही सरकारें कुछ भी वादा करती रहें. गन्ना उगाने वाले एक स्थानीय किसान का कहना है कि सरकार काफी अच्छा काम कर रही थी और कोई भी उन्हें हराते हुए नहीं दिखाई दे रहा था, लेकिन नए कृषि कानूनों ने सबकुछ बदल दिया. हमारे इलाके से भी बड़ी संख्या में किसान सीमाओं पर हो रहे विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने गए थे. उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं सुनती है तो फिर हम उन्हें वोट नहीं देंगे.

वर्तमान में इस क्षेत्र की तीनों विधानसभा और एक संसदीय सीट बीजेपी के पास है. इलाके के एकमात्र आरएलडी विधायक भी चुनाव जीतकर बीजेपी में शामिल हो गए थे. हालांकि, आंतरिक राजनीति और किसान बहुल क्षेत्र की लगातार मुसीबतें अब बीजेपी के वोटों में सेंध लगा रही हैं. देवी मलिक नामक एक अन्य किसान ने कहा, ''मुख्यमंत्री ने चीनी मिल को करोड़ों की धनराशि भेजी, लेकिन इसका शायद ही इस्तेमाल किया जा रहा है. हमें अपनी कृषि उपज का उचित मूल्य कभी नहीं मिला और न ही समय पर भुगतान प्राप्त हुआ. 

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि सरकार के तमाम बड़े-बड़े दावों के बावजूद हम आज भी उसी हालत में हैं. हम अपनी उपज बेचने के लिए भीषण गर्मी में घंटों खड़े रहते हैं.'' एक अन्य स्थानीय किसान योगेश कुमार ने कहा कि हम अभी यह नहीं कह सकते कि इलाके में लोग कैसे मतदान करेंगे. अभी भी समय है और अगर केंद्र सरकार किसानों को संतुष्ट करने के लिए कोई योजना लेकर आती है, तो चीजें तेजी से बदल जाएंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement