Advertisement

यूपी विधानसभा पर किसानों का जोरदार प्रदर्शन, MSP बढ़ाने की मांग को लेकर जलाया गन्ना और धान

भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग लेकर किसानों ने उत्तर प्रदेश विधानसभा पर जोरदार प्रदर्शन किया है. किसानों ने गन्ने, धान और आलू की फसल को विधानसभा के सामने आग के हवाले कर दिया. सुरक्षा के मद्देनजर विधानसभा पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. किसानों की मांग है कि धान, आलू और गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाया जाए. किसान अपनी मांगों को लेकर विधानसभा के सामने धरने पर बैठे हैं.

यूपी विधानसभा पर किसानों का जोरदार प्रदर्शन यूपी विधानसभा पर किसानों का जोरदार प्रदर्शन
नंदलाल शर्मा/शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • ,
  • 28 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST

भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग लेकर किसानों ने उत्तर प्रदेश विधानसभा पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया है. किसानों ने गन्ने, धान और आलू की फसल को विधानसभा के सामने आग के हवाले कर दिया. सुरक्षा के मद्देनजर विधानसभा पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

किसानों की मांग है कि धान, आलू और गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाया जाए. किसान अपनी मांगों को लेकर विधानसभा के सामने धरने पर बैठे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement