Advertisement

योगी सरकार का सभी DM-SSP को आदेश- यूपी में खत्म कराएं किसानों का धरना

योगी सरकार ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस-प्रशासन को धरना खत्म कराने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि यूपी के कई शहरों में कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन पिछले दो महीने से जारी है.

योगी सरकार ने धरना खत्म कराने के दिए निर्देश (फोटो-PTI) योगी सरकार ने धरना खत्म कराने के दिए निर्देश (फोटो-PTI)
कुमार अभिषेक
  • गाजियाबाद,
  • 28 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST
  • यूपी में खत्म होगा किसानों का धरना
  • योगी सरकार ने DM-SSP को दिए निर्देश
  • गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात

उत्तर प्रदेश में किसानों का धरना खत्म कराने का योगी सरकार ने आदेश जारी किया है. योगी सरकार ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस-प्रशासन को धरना खत्म कराने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि यूपी के कई शहरों में कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन पिछले दो महीने से जारी है.

26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के बाद किसानों के आंदोलन पर दाग लग गया और कई सवाल उठने लगे. ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद से किसान नेता भी निशाने पर हैं और कई किसान नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज की जा चुकी है.

Advertisement

इस बीच, गाजीपुर बॉर्डर के पास भारी पुलिसबल को तैनात किया गया है. पैरामिलिट्री फोर्स, पीएसी की करीब दस कंपनियां तैनात हैं. गाजियाबाद पुलिस के भी बड़े अफसर यहां पर तैनात हैं. बता दें कि गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का धरना लगातार जारी है.

देखें: आजतक LIVE TV

इससे पहले दिल्ली पुलिस गुरुवार दोपहर को गाजीपुर बॉर्डर पहुंची. यहां पर पुलिस ने किसान नेता राकेश टिकैत को नोटिस थमाया. ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस कई नेताओं को लुक आउट नोटिस जारी कर रही है. राकेश टिकैत का कहना है कि वो जल्द ही पुलिस को नोटिस का जवाब देंगे. वहीं, करीब दो महीने से नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल के पास जारी भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति का प्रदर्शन अब खत्म हो गया है. बीती रात को यहां से सभी किसान प्रदर्शनकारी उठकर चले गए.

Advertisement

बागपत में धरने पर बैठे किसानों को पुलिस ने देर रात उठाया

इससे पहले बागपत में चल रहे किसान आंदोलन को पुलिस ने बुधवार देर रात खत्म करा दिया. दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर धरने पर बैठे किसानों को प्रशासन ने उनके घर भिजवा दिया है. बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली-सहारनपुर हाइवे 709 पर लंबे समय से कृषि कानून के विरोध में चल रहे धरने को देर रात हटवा दिया गया है.

कल सुबह से ही आला अधिकारी और किसानों के बीच वार्ता चल रही थी और किसानों ने न उठने का फैसला किया था, लेकिन देर रात धरना स्थल पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई और आंदोलनकारियों को भगा दिया गया. 
 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement