Advertisement

फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट: कौन-कौन हैं उम्मीदवार, किसके बीच होगी कड़ी टक्कर

2008 में हुए परिसीमन के बाद फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट अस्तित्व में आई. इस सीट पर अभी तक दो बार ही चुनाव हुए हैं जिसमें पहली बार बहुजन समाज पार्टी और दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी ने बाजी मारी थी. 2014 के चुनाव में बीजेपी ने एकतरफा जीत हासिल की और चौधरी बाबूलाल चुनाव जीत कर संसद पहुंचे थे.

कांग्रेस को राज बब्बर से जीत की बड़ी आस (फोटो-ट्विटर) कांग्रेस को राज बब्बर से जीत की बड़ी आस (फोटो-ट्विटर)
सुरेंद्र कुमार वर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश के उन चंद संसदीय सीटों में से एक है जिन पर पूरे देश की निगाह रहेगी क्योंकि इस सीट हिंदी सिनेमा का बड़ा सितारा चुनाव लड़ रहा है जो इससे पहले 3 बार लोकसभा चुनाव जीतने में कामयाब रहा है. बीजेपी की कोशिश उस बड़े सितारे से पार पाने की होगी तो कांग्रेस राज बब्बर जैसे बड़े फिल्मी सितारे के जरिए यहां पर जीत हासिल करना चाहेगी.

Advertisement

फतेहपुर सीकरी में दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होना है. इस बार यहां का चुनाव बेहद खास होने वाला है क्योंकि कांग्रेस ने 5 बार (3 लोकसभा और 2 राज्यसभा) के सांसद और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर को मैदान में उतारा है जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राजकुमार चाहर, बहुजन समाज पार्टी ने श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने मनीषा सिंह को टिकट दिया है. कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं जिसमें 6 प्रत्याशी निर्दलीय हैं.

2008 में अस्तित्व

2008 में हुए परिसीमन के बाद फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट अस्तित्व में आई. इस सीट पर अभी तक दो बार ही चुनाव (2009 और 2014) हुए हैं जिसमें पहली बार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी ने बाजी मारी थी. 2014 के चुनाव में बीजेपी ने एकतरफा जीत हासिल की और चौधरी बाबूलाल चुनाव जीत कर संसद पहुंचे थे.

Advertisement

जाट नेता चौधरी बाबूलाल ने पिछले चुनाव में करीब 45 फीसदी वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी को करीब पौने दो लाख वोटों से मात दी थी. 2014 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता रहे अमर सिंह ने भी राष्ट्रीय लोक दल के टिकट से चुनाव लड़ा था और चौथे स्थान पर रहे. सपा तीसरे नंबर पर रही थी.

फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल 5 विधानसभा सीटें आगरा ग्रामीण, फतेहपुर सीकरी, खेरागढ़, फतेहाबाद और बाह आथी हैं. 2017 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सभी पांचों सीटों पर बीजेपी ने ही जीत दर्ज की थी.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement