Advertisement

Mirzapur: फीमेल डॉग के B'day में मना जश्न, काटा गया केक, गिफ्ट लेकर पहुंचे लोग

मिर्जापुर में एक व्यक्ति ने अपने पालतू फीमेल डॉग का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया. इस मौके पर केक लाया गया और 200 लोगों की दावत दी गई. डॉग के जन्मदिन पर लोगों ने जमकर ठुमके भी लगाए. डॉग के मालिक का कहना है कि यह हमारे घर की सदस्य की तरह है.

मिर्जापुर में मनाया गया फीमेल डॉगी का जन्मदिन मिर्जापुर में मनाया गया फीमेल डॉगी का जन्मदिन
सुरेश कुमार सिंह
  • मिर्जापुर,
  • 17 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

हाल ही में एक खबर सामने आई थी कि एक शख्स ने कुत्ते को मारकर फांसी के फंदे पर लटका दिया था. दूसरी तरफ यूपी के मिर्जापुर में एक व्यक्ति ने अपने पालतू फीमेल डॉग का जन्मदिन इस तरीके से मनाया कि हर तरफ उसकी चर्चा हो रही है. जन्मदिन में करीब 200 लोगों को बुलाया गया था. डीजे पर जमकर डांस हुआ और जन्मदिन में पहुंचने वाले लोग फीमेल डॉग के लिए गिफ्ट लेकर भी पहुंचे थे. 

Advertisement

मिर्ज़ापुर के बनवारीपुर में रहने वाले सुरेश कुमार बिंद ने शुक्रवार रात को अपनी पालतू फीमेल डॉग रानी का पांचवां जन्मदिन कुछ ऐसा मनाया कि जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है. सुरेश कुमार बिंद का कहना है कि रानी हमारे घर की सदस्य की तरह है. रानी घर में बच्चे  की जैसी है. सब लोग इसका बहुत ख्याल रखते हैं और रानी से ढेर सारा प्यार करते हैं. पांच साल पहले रानी को घर में लाया गया था.

इसके पांच साल का होने पर हमने सोचा कि क्यों न रानी का जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाए. पूरे परिवार ने रानी के जन्मदिन को लेकर तैयार की. गांव के लोगों को रानी के जन्मदिन का निमंत्रण भेजा गया. रानी के लिए बड़ा सा केक भी मंगाया गया था. करीब 200 लोगों का खाना तैयार कराया गया था. घर के बाहर टेंट लगाकर रानी के जन्मदिन पर केक कटावाया गया. इसके बाद डीजे कि धुन पर खूब डांस हुआ जम कर ठुमके लगे और जश्न मनाया गया.

Advertisement

रानी को मिले गिफ्ट

जन्मदिन में पहुंचे लोग फीमेल डॉग रानी के लिए कई सारे गिफ्ट लेकर भी पहुंचे थे. देर रात तक रानी के बर्थडे का जश्न चलता रहा. अब इस जन्मदिन की हर तरफ चर्चा हो रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement