Advertisement

UP: हरदोई में भीषण सड़क हादसा, कार-ऑटो की टक्कर में दो बच्चों की मौत

यूपी के हरदोई में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई. दरअसल एक कार और ऑटो की सीधी टक्कर हो गई जिसमें 10 और 6 साल के दो सगे भाइयों की जान चली गई जबकि 10 लोग बुरी तरह घायल हैं.

हरदोई में सड़क हादसा हरदोई में सड़क हादसा
प्रशांत पाठक
  • हरदोई,
  • 01 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST
  • संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर हुआ हादसा
  • कार और ऑटो की टक्कर में 10 लोग घायल

उत्तर प्रदेश के हरदोई में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें दो 6 और 10 साल के दो सगे भाइयों की मौत हो गई और 10 लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों में दोनों मृत बच्चों के माता पिता और एक बहन भी शामिल है. रिपोर्ट के मुताबिक माता-पिता की हालत भी नाजुक है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है जबकि गंभीर रूप से जख्मी पति-पत्नी को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा एक तेज रफ्तार कार और ऑटो के टक्कर से हुआ है. घटना संडीला कोतवाली थाना क्षेत्र के संडीला-बांगरमऊ मार्ग की है. एक्सीडेंट में ऑटो सवार रमेश कश्यप,  उनकी पत्नी बबिता, पुत्री आरुषि (5 महीने), पुत्र अरुण (10), पुत्र वरुण (6) सहित ऑटो चालक तुला प्रसाद घायल हो गए. अस्पताल में दोनों बच्चों अरुण और वरुण की मौत हो गई. वहीं सीतापुर के रहने वाले कार सवार उत्कर्ष सक्सेना, मां अंजली, भाई प्रियांश, बहन स्वाति, आदित्य और चालक रितेश यादव घायल हो गए.

रमेश दिल्ली के शक्ति नगर में परिवार के साथ रहकर सब्जी बेचते हैं और वह दिल्ली से घर आ रहे थे वहीं कार सवार उत्कर्ष अपने परिवार संग मथुरा से घर वापस जा रहे थे. भीषण टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़के किनारे गड्ढे में जा गिरे.

Advertisement

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement