Advertisement

Lucknow: नवीन गल्ला मंडी में लगी आग, गैंस सिलेंडर हुए ब्लास्ट, सामने आया Video

लखनऊ में सीतपुर रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी में शनिवार-रविवार की रात भीषण आग लग गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन आग किस वजह से लगी? इसकी जानकारी सामने नहीं आई. वहीं, व्यापारियों ने दमकल पर समय पर नहीं आने का आरोप भी लगाया.

लखनऊ के सीतापुर रोड स्थित गल्ला मंडी में लगी भीषण आग. लखनऊ के सीतापुर रोड स्थित गल्ला मंडी में लगी भीषण आग.
सत्यम मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 27 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

UP News: राजधानी लखनऊ (Lucknow) के सीतापुर रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी में शनिवार-रविवार की रात भीषण आग लग गई. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया. मौके पर पहुंचे व्यापारियों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी में पानी खत्म होने की भी बात कही. फिलहाल पता नहीं लग पाया है कि आग लगने का कारण क्या रहा. अग्निकांड में व्यापारियों का काफी नुकसान हुआ है.

Advertisement

बताया गया कि सीतापुर रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी की दुकानों में शनिवार-रविवार की रात आग लगी. वहां मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी व्यापारियों को दी. मौके पर व्यापारियों ने आग की विकरालता को देखते हुए फायर ब्रिगेड को आग लगने के बारे में जानकारी दी.

देखें वीडियो...

जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची फायर टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन आग की चपेट में आईं कई दुकानों में सिलेंडर रखे हुए थे. आग की चपेट में आने पर उनमें ब्लास्ट होना शरू हो गया. इसकी वजह से आग और अधिक विकराल हो गई. फिर किसी तरह फायर टीम ने आग बुझाई. 

व्यापारियों ने लगाए आरोप

व्यापारियों का आरोप है कि सूचना देने के आधे घंटे बाद फायर टीम घटनास्थल पर पहुंची थी. जब  टीम आग बुझा रही थी तब गाड़ी का पानी खत्म हो गया. जब तक दूसरी गाड़ी आई तब तक आग से और अधिक नुकसान हो गया. इस लापरवाही पर बौखलाए व्यापारियों को अलीगंज एसीपी और थानाध्यक्ष ने किसी तरह शांत कराया. साथ ही आश्वासन दिया कि किसी की गलती सामने आती है तो उसके खिलाफ एक्शन लेंगे.

Advertisement
आग लगने का कारण नहीं चला पता.

आग के कारण नहीं चला पता

सीएफओ लखनऊ अजय कुमार सिंह का कहना है कि मंडी में आग किन कारणों से लगी है? अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. इसकी पुष्टि के लिए हम लोग जांच कर रहे हैं. जांच के उपरांत ही पता चल पाएगा कि आग किन कारणों से आग लगी थी. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement