Advertisement

UP: जल्द शुरू होगा फिल्म सिटी का निर्माण, 6000 करोड़ की लागत से बनेगी विशालकाय फिल्मसिटी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित इस फिल्म सिटी में डिजिटल स्टूडियो से लेकर वीएफएक्स स्टूडियो और फिल्म एकेडमी तक के निर्माण की योजना है. निर्माणकर्ता कंपनी सीबीआरआई ने अपने प्रेजेंटेशन में बताया है कि फिलहाल 12 क्षेत्रों पर फोकस किया जा रहा है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 26 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:38 AM IST
  • फिल्म सिटी को विकसित किए जाने का काम बाकी
  • राज्य सरकार प्रदेश में विश्वस्तरीय फिल्म सिटी के विकास के लिए प्रतिबद्ध

जेवर में प्रस्तावित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण का काम शुरू हो गया है. इसके बाद मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में से फिल्म सिटी को विकसित किए जाने का काम बाकी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर यमुना सिटी में विकसित होने वाली फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा आदेश दिया है. बुधवार को प्रोजेक्ट की समीक्षा के दौरान उन्होंने इसे जल्दी पूरा करने को कहा. सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में विश्वस्तरीय फिल्म सिटी के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने निर्देश दिए कि इससे जुड़ी सभी प्रक्रियाएं तेजी से पूरी की जाएं. इस फिल्म सिटी को देश-दुनिया के फिल्मकारों, कलाकारों की पहली पसंद बनाया जाएगा. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित इस फिल्म सिटी में डिजिटल स्टूडियो से लेकर वीएफएक्स स्टूडियो और फिल्म एकेडमी तक के निर्माण की योजना है. निर्माणकर्ता कंपनी सीबीआरआई ने अपने प्रेजेंटेशन में बताया है कि फिलहाल 12 क्षेत्रों पर फोकस किया जा रहा है. इसमें स्टेट ऑफ आर्ट स्टूडियो, आउटडोर स्टूडियो, शूटिंग विलेज शामिल हैं.

सीबीआरआई के मुताबिक इस फिल्म सिटी में एडिटिंग स्टूडियो और डबिंग स्टूडियो भी होंगे. फिल्म प्रीमियर के साथ ही विश्व स्तरीय फिल्म फेस्टिवल्स आयोजित करने के लिए विशेष ऑडिटोरियम्स भी बनाए जाएंगे. फिल्म एकेडमी के निर्माण के लिए भी अलग से भव्य परिसर बनाया जाएगा. इस फिल्म सिटी में फाइव स्टार होटल, डॉरमेट्री, रिटेल शॉप, मनोरंजन पार्क और रेस्टोरेंट के निर्माण की भी योजना है.

Advertisement

और पढ़ें- अनूठी पहल: अब छात्रों को नोएडा प्राधिकरण कार्यालय और नोएडा मेट्रो में इंटर्नशिप का मौका

फिल्म सिटी में हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. फिल्म सिटी खूबसूरत हो, इसके लिए सीबीआरआई फिलहाल हॉलीवुड से लेकर भारत के मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई के तमाम स्टूडियो का अध्ययन कर रही है. इस फिल्म सिटी का निर्माण 6000 करोड़ की लागत से यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण की 1000 एकड़ जमीन पर कराया जाना है. 

यूपी सरकार की योजना है कि इस फिल्म सिटी में विश्व स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. फिल्म सिटी को पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जाना है. इसके लिए तीन मॉडल पर विचार किया जा रहा है. इन तीनों में से एक मॉडल को फिल्म सिटी के विकास में अपनाया जाएगा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement