Advertisement

UP: कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद घूमने पर BJP विधायक के खिलाफ केस दर्ज

महराजगंज सदर सीट से भाजपा विधायक जयमंगल कन्नौजिया 13 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वे घर पर होम क्वारंटीन थे. लेकिन इसके बावजूद वे मकर संक्रांति पर शनिवार को वह गोरखनाथ मंदिर में दिखाई दिए. उनका फोटो भी वायरल हो रहा है. विधायक जयमंगल कन्नौजिया एक बर्थ डे पार्टी में भी नजर आए थे. इसके बाद हड़कंप मच गया.

महराजगज सदर सीट से विधायक हैं जयमंगल कन्नौजिया (फोटो- सोशल मीडिया) महराजगज सदर सीट से विधायक हैं जयमंगल कन्नौजिया (फोटो- सोशल मीडिया)
अमितेश त्रिपाठी
  • ,
  • 16 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST
  • महाराजगंज सदर सीट से विधायक हैं जयमंगल कन्नौजिया
  • 13 जनवरी को आई थी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में सदर सुरक्षित सीट से भाजपा विधायक जयमंगल कन्नौजिया के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद विधायक कन्नौजिया सार्वजनिक स्थान पर घूमते नजर आए थे. आजतक पर खबर चलने के बाद विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने स्पष्टीकरण भी जारी किया है. उन्होंने कहा, जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वे कोरोना जांच करवा लें. 

Advertisement

दरअसल, महराजगंज सदर सीट से भाजपा विधायक जयमंगल कन्नौजिया 13 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वे घर पर होम क्वारंटीन थे. लेकिन इसके बावजूद वे मकर संक्रांति पर शनिवार को वह गोरखनाथ मंदिर में दिखाई दिए. उनका फोटो भी वायरल हो रहा है. विधायक जयमंगल कन्नौजिया एक बर्थ डे पार्टी में भी नजर आए थे. इसके बाद हड़कंप मच गया.

आजतक ने जयमंगल कन्नौजिया के कोरोना के बावजूद मकर संक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर में दिखाई देने की खबर चलाई थी. इसके बाद जिला प्रसाशन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में जिला प्रसाशन ने सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कराया. 

विधायक ने जारी किया स्पष्टीकरण

जयमंगल कन्नौजिया ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, मेरी कोरोना रिपोर्ट पिछले दिनों पॉजिटिव आई है. अभी डॉक्टरों की सलाह पर दवा ले रहा हूं. फिलहाल अभी ठीक महसूस कर रहा हूं. घर पर आराम कर रहा हूं. कोई समस्या नहीं है. हालांकि, मेरे संपर्क में आए लोग जांच करा लें. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement