Advertisement

लखनऊ: 'कुलपति को बदनाम करने की कोशिश', BBAU के VC पर FIR दर्ज होने पर बोले कुलसचिव

लखनऊ की बाबासाहेब अंबेडकर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर संजय सिंह पर नियुक्तियों में गड़बड़ी, वित्तीय अनियमितता और मानकों के खिलाफ जाकर यूनिवर्सिटी के फर्नीचर की खरीददारी का आरोप लगाया गया है. इसके अलावा यूनिवर्सिटी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा एजेंसी को लाखों रुपये की रिश्वत लेकर टेंडर देने का आरोप लगाया गया है. 

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी लखनऊ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी लखनऊ
सत्यम मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 16 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यूनिवर्सिटी के वीसी संजय सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में आशियाना पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.  

लखनऊ की बाबासाहेब अंबेडकर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर संजय सिंह पर नियुक्तियों में गड़बड़ी, वित्तीय अनियमितता और मानकों के खिलाफ जाकर यूनिवर्सिटी के फर्नीचर की खरीददारी का आरोप लगाया गया है. इसके अलावा यूनिवर्सिटी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा एजेंसी M/s Security Intelligence Services को गलत तरीके से लाखों रुपये की रिश्वत लेकर टेंडर देने का आरोप लगाया गया है. 

Advertisement

यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र ने दर्ज कराया मुकदमा 

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र दिवाकर यादव ने वाइस चांसलर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. इसमें मैन पावर सप्लाई करने वाली कंपनी में भी करप्शन के आरोप हैं. वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विस कंपनी को नियमों के विरुद्ध ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा का टेंडर प्रदान करने का भी आरोप लगाया गया है.  

कुलपति के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में FIR 

लखनऊ के आशियाना पुलिस स्टेशन के एसएचओ अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि बीबीएयू के कुलपति संजय सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 409 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. 

कुलपति ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है: कुलसचिव

इस मामले में विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से बयान जारी किया है. कुलसचिव ने कहा कि कुलपति आचार्य संजय सिंह ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है और भ्रष्ट ठेकेदारों पर कार्रवाई कर रहे हैं, उन्हीं ठेकेदार में से एक ने एफआईआर दर्ज कराई है, यह कुलपति की छवि को धूमिल करने की कोशिश है, लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ कुलपति की लड़ाई जारी रहेगी.

Advertisement

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement