Advertisement

आजम खान के खिलाफ FIR दर्ज, जया प्रदा पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता आजम खान पर जायरा वसीम के बहाने इशारों-इशारों में अपनी प्रतिद्वंद्वी और बीजेपी नेता जया प्रदा के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप है.

आजम खान (फाइल फोटो) आजम खान (फाइल फोटो)
aajtak.in/नीलांशु शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:17 AM IST

समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता और रामपुर से सांसद आजम खान के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेता जया प्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

आजम खान के साथ अन्य 10 लोगों के खिलाफ भी इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. आजम खान पर जायरा वसीम के बहाने इशारों-इशारों में अपनी प्रतिद्वंद्वी और बीजेपी नेता जया प्रदा के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप है. आजम खान के बयान पर जया प्रदा ने आपत्ति भी जताई थी.

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के नेता अकाश कुमार सक्सेना ने सोमवार को थाना सिविल लाइंस में कई धाराओं के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने आजम खान पर महिलाओं पर की गई टिप्पणी को लेकर शिकायत की है.

आजम खान ने अभिनेत्री जायरा वसीम के धार्मिक कारणों से फिल्म जगत से अलग होने के समर्थन के साथ मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद एसटी हसन के बयान का भी समर्थन किया. सपा सांसद एसटी हसन ने फिल्म अभिनेत्रियों पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि जो लोग नाचते-गाने के पेशे में हैं, उन्हें तवायफ कहा जाता है.

सपा सांसद आजम खान ने एसटी हसन के इस बयान का समर्थन किया और किसी का नाम लिए बगैर कहा, 'मैं, लफ्ज खास तौर पर इस्तेमाल कर रहा हूं और लोग जान रहे हैं कि यह लफ्ज कहां जाकर लग रहा है. जिस समाज में इस लफ्ज को सम्मानजनक मान लिया जाएगा, क्या वह समाज तरक्की करेगा?

Advertisement

बता दें कि जया प्रदा ने एसटी हसन और आजम खान दोनों सपा सांसदों पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से करने की बात कही थी. इसके कहा था कि अभद्र टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.

For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement