
नोएडा के सेक्टर 18 में स्थित एक बिल्डिंग में बुधवार को आग लग गई. सूचना मिलने पर तत्काल दमकल की 3 गाड़ियों को मौके पर पहुंचा दिया गया. फायर कर्मचारियों ने इमारत से 8 लोगों को रेस्क्यू किया. इसके बाद आग पर भी काबू पा लिया गया. आग लगने का कारण फिलहाल साफ नहीं हो पाया है.
बता दें कि 2 दिन पहले ही 5 सितंबर को दिल्ली में 24 घंटे के अंदर दूसरी बार आग लगने की घटना सामने आई थी. रविवार रात चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास एक बिल्डिंग में आग लग गई थी. सूचना मिलने पर दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं. आग कपड़ों से भरी 4 मंजिला इमारत पर लगी थी.
इससे पहले रविवार तड़के करीब 1 बजे दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में आग लग गई थी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 23 गाड़ियां पहुंची थीं और मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था. जानकारी के मुताबिक, राजौरी गार्डन इलाके में HDFC बैंक के पास विशाल एंक्लेव में एक टेंट हाउस में आग लग गई थी.