
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में स्थित झुग्गियों में लगी भीषण आग पास की ही एक गोशाला तक जा पहुंच गई. जिसमें करीब 35 से 40 के करीब गायों की जलकर मौत हो जाने की खबर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को संज्ञान में लिया है और अधिकारियों सख्त निर्देश दिए हैं. झुग्गियों में किस वजह से आग लगी इसके बारे में अभी कोई सूचना नहीं है.
बताया जा रहा है कि आग झुग्गियों में काफी तेजी से फैली औऱ लोगों को सामान भी जलकर खाक हो गया. इस दौरान झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने आग को बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली है.
झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और खबर लिखे जाने तक आग को बुझाने का काम जारी था. वहीं आग की वजह से आसपास धुआं छा गया है. जिससे दमकलकर्मियों को आग बुझाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
इस घटना को मुख्यमंत्री योगी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए 24 घंटों में पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाने और नुकसान के आकलन के निर्देश दिए हैं.