Advertisement

यूपी: काम करते-करते थक गए हेल्थ वर्कर्स तो PPE किट में ही करने लगे डांस

डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि वो ड्यूटी करते करते समय थक गए थे, इसीलिए मनोरंजन के लिए उन्होंने डांस किया. एक दर्जन से अधिक स्वास्थ्यकर्मी मोबाइल पर ही गाने बजाकर डांस कर रहे थे. यह वीडियो आइसोलेशन वार्ड का नहीं है.

सांकेतिक फ़ोटो (पीटीआई) सांकेतिक फ़ोटो (पीटीआई)
सुधीर शर्मा
  • फिरोजाबाद ,
  • 04 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST
  • PPE किट में स्वास्थ्य कर्मियों का डांस
  • कंट्रोल रूम में शूट किया वीडियो

यूपी के फिरोजाबाद के कोविड हॉस्पिटल में ड्यूटी कर रहे हैं डॉक्टरों का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में कई डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. हॉस्पिटल के कंट्रोल रूम में पीपीई किट पहने इनका यह डांस वीडियो अब वायरल हो रहा है. 

डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि वो ड्यूटी करते करते थक गए थे, इसीलिए मनोरंजन के लिए उन्होंने डांस किया. एक दर्जन से अधिक स्वास्थ्यकर्मी मोबाइल पर ही गाने बजाकर डांस कर रहे थे. यह वीडियो आइसोलेशन वार्ड का नहीं है. आइसोलेशन वार्ड के अलावा एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां पर इन्होंने पीपीई किट पहनकर डांस किया. 

Advertisement

डांस वीडियो में लड़के और लड़कियां दोनों हैं, जो कि पीपीई किट पहने हैं. कंट्रोल रूम में किसी मीडियाकर्मी या आम आदमी को आने जाने की अनुमति नहीं है. ऐसे में ये वीडियो इन्हीं लोगो ने बनाया और एक दूसरे को शेयर किया. 

एक स्वास्थ्यकर्मी ने कहा कि कोविड हॉस्पिटल (फ़िरोज़ाबाद) में हम लोग काम करते-करते थक गए थे, इसलिए हमने सोचा कि कुछ मनोरंजन करें, ताकि हममें एक बार फिर से जोश आ जाए. फिर पीपीई किट पहनकर करीब एक दर्जन से अधिक स्वास्थ्यकर्मी डांस करने लगे. 

गौरतलब है कि देश में डॉक्टर्स अपने मरीजों की हौसला अफजाई के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में कई राज्यों से आ रहे डॉक्टरों या स्वास्थ्यकर्मियों के डांस वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.

हाल ही में वीडियो में मेरठ के एक अस्पताल के कोविड वार्ड में स्टाफ और नर्स मरीजों की हौसला अफजाई करते दिखे थे. कुछ इसी तरह की तस्वीर जौनपुर में भी देखने को मिली थी. डॉक्टर्स पीपीई किट पहन कर फिल्मी धुन पर थिरकते नजर आए थे.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement