Advertisement

Firozabad: मेडिकल छात्र का मिला शव, मृतक के भाई का आरोप- 'दोस्त ने दिया जहर का इंजेक्शन'

UP News: यूपी के फिरोजाबाद में एक मेडिकल छात्र का शव मिला है. मृतक के भाई ने उसके दोस्त पर पैसे के विवाद में जहर का इंजेक्शन देने का आरोप लगाया है. पुलिस आरोपी दोस्त की तलाश में जुटी है.

मेडिकल छात्र अंशुल यादव मेडिकल छात्र अंशुल यादव
सुधीर शर्मा
  • फिरोजाबाद,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST
  • फिरोजाबाद में मिला एक मेडिकल छात्र का शव
  • BAMS थर्ड ईयर की पढ़ाई का रहा मृतक छात्र
  • दोस्त पर लगा जहर का इंजेक्शन देने का आरोप

UP News: यूपी के फिरोजाबाद के थाना पचोखरा इलाके में मेडिकल के एक छात्र का शव मिला है. उसका शव एक अर्धनिर्मित भवन में मिला. मृतक युवक के परिजनों ने आशंका जताई है कि उसी के दोस्त ने जहर का इंजेक्शन देकर हत्या की है. पुलिस ने मुकदमा लिख कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

बीएएमएस कर रहा था मृतक छात्र

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक नाम अंशुल यादव आयुर्वेद से बीएएमएस की पढ़ाई कर रहा था.अंशुल अपने कोर्स में थर्ड ईयर की स्टडी कर रहा था. वह जनपद एटा के गांव शीतलपुर निवासी है. उसके पिता का नाम सूरज पाल है जो आगरा के टेडी बगिया इलाके में रहते हैं. अंशुल के साथ उसका घनिष्ठ दोस्त संदीप शुक्ला भी पढ़ता है. संदीप शुक्ला टूंडला का रहने वाला है.

Advertisement

मृतक अंशुल के दोस्त पर लगे आरोप

मृतक अंशुल यादव के भाई ने आरोप लगाया है कि कुछ समय पूर्व संदीप ने अंशुल यादव से कुछ रुपये उधार लिए थे. संदीप ने इन रुपयों को जल्द ही लौटाने का वायदा भी किया था लेकिन वायदे पर उससे रुपये नहीं मिले. अंशुल को भी अपनी थर्ड ईयर की कॉलेज में फीस जमा करनी थी इस कारण वह संदीप से बार-बार अपने रुपये वापस देने के लिए कह रहा था लेकिन संदीप टालता रहा.

वारदात के बाद फरार है आरोपी दोस्त

तहरीर के अनुसार संदीप ने अपने दोस्त अंशुल को पचोखरा थाना के अंतर्गत गांव प्रताप पुर के पीछे एक अर्ध निर्मित बिल्डिंग में बहला कर ले जाकर जहर का इंजेक्शन देकर हत्या कर दी. इसके बाद से हत्या का आरोपी दोस्त फरार है.

मौके पर पहुंचे सीओ टूंडला और थाना पचोखरा पुलिस ने घटना में मौके का मुआयना किया. इसके बाद पुलिस ने अंशुल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement
मामले में जांच करती हुई पुलिस

मृतक के छोटे भाई अनुज यादव ने बताया कि संदीप के पास 4 दिन पूर्व वह (अंशुल यादवा) रुपये लेने गया था. इसके अलावा अन्य छात्रों से भी उसने कर्ज लिए हुआ था. तहरीर में लिखा है कि एक षड्यंत्र के तहत अंशुल यादव की हत्या की गई है.

टूंडला सीओ अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पचोखरा इलाके में एक मेडिकल के छात्र का शव मिला है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. मृतक के भाई बार-बार हत्या किए जाने की बात कह रहे हैं. मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement