Advertisement

फिरोजाबाद: पुलिस थानों में लगे जुलूस निकालने वालों के पोस्टर, नाम बताने पर इनाम

Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में नमाज के बाद जुलूस निकालने और पुलिस के साथ नोकझोंक करने वालों की पहचान करने के लिए पुलिस ने पोस्टर लगाए हैं. पुलिस का कहना है कि नाम बताने वाले को इनाम दिया जाएगा. बता दें कि थाना रसूलपुर पुलिस ने 7 नामजद व 80 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है.

जुलूस निकालने वालों के पोस्टर जारी. (Photo: Aajtak) जुलूस निकालने वालों के पोस्टर जारी. (Photo: Aajtak)
सुधीर शर्मा
  • फिरोजाबाद,
  • 13 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST
  • पुलिस ने कहा- सूचना देने वाले की नहीं उजागर होगी पहचान
  • सात नामजद व 80 अज्ञात पर दर्ज किया गया है केस

Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद जुलूस निकालने वाले लोगों की पहचान के लिए पुलिस प्रशासन ने बड़े-बड़े बैनर लगवाए हैं. इनमें 24 वांछित लोगों के फोटो छपे हैं. बैनर पर छपी तस्वीरों में अधिकांश युवक मुंह ढके हुए हैं. मुंह का थोड़ा हिस्सा ही दिखाई दे रहा है. फिलहाल यह बैनर नालबंध चौकी, जाटव पूरी, रसूलपुर और रामगढ़ इलाके में लगाए गए हैं.

Advertisement

बता दें कि नालबंद चौकी इलाके में सबसे अधिक मुस्लिम आबादी है. 10 जून को यहां सबसे ज्यादा प्रदर्शन किए गए थे. 20 दिसंबर 2019 को सीएए, एनआरसी प्रोटेस्ट में इस चौकी में आग लगा दी गई थी और फायरिंग भी हुई थी. पुलिस ने सांकेतिक तौर पर इसी चौकी से बैनर लगाना शुरू किया है. अभी जो 24 लोगों के बैनर लगे हैं, सबके चेहरे ढंके हुए हैं. यह भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि जिनके बैनर लगे, वे इलाके के हैं या बाहर के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ेंः Ranchi violence: रांची में हिंसा के दौरान जख्मी दो लोगों की मौत, गोली लगने के बाद अस्पताल में थे भर्ती

पुलिस ने थाना रसूलपुर में जो केस दर्ज किया है, उसमें 7 नामजद और 80 अज्ञात हैं. इसमें से अभी तक 16 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार तिवारी का कहना है कि उन्होंने अभी पोस्टर जारी किए हैं, एक एल्बम बनाई जा रही है. उलेमाओं और शहर के नामचीन लोगों से बात की जा रही है, ताकि यह पता लग सके कि आखिर यह शख्स कौन हैं और इनके चेहरे क्यों ढंके हुए हैं.

Advertisement

एसएसपी ने कहा कि जो फिरोजाबाद में जुमे की नमाज के बाद में गलियों में लोगों ने इकट्ठा होकर नारेबाजी की थी, उन लोगों के चेहरे ढंके हुए थे. इनकी पहचान के लिए हमारे मुस्लिम लीडर्स, हमारे उलेमा और नागरिकों से सहयोग लिया जा रहा है. उनके फोटो दिखाए जा रहे हैं. उन्होंने कानून तोड़ा है, इसलिए इनका पकड़ा जाना जरूरी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement