Advertisement

UP: बिजली गिरने से चार महिलाओं सहित एक पुरुष की मौत, एक दर्जन लोग झुलसे

झांसी के पास मऊरानीपुर जिले में आसमानी आफत गिरने से चार महिलाओं सहित एक पुरुष की मौत हो गई. वहीं, दर्जनभर लोग हादसे में झुलस गए हैं. हादसा सोमवार दोपहर को जिले के कुछ इलाकों में हुई भारी बारिश के दौरान हुआ. इटायल गांव में मजदूर खेत से मूंगफली निकाल रहे थे. तभी तेज गरज के साथ बिजली उन पर आग गिरी.

आकाशीय बिजली गिरने से पांच की मौत आकाशीय बिजली गिरने से पांच की मौत
अमित श्रीवास्तव
  • मऊरानीपुर,
  • 10 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST

यूपी (UP) में बारिश का दौर जारी है. बारिश के साथ ही तेज गरज के साथ बिजली भी गिर रही है. पानी और बिजली की चपेट में आने से कई लोगों की जान इस दौरान गई है. ऐसे ही एक मामले में बिजली की चपेट में आने एक साथ पांच लोगों की मौत हो गई.

मरने वालों में चार महिलाएं और एक पुरुष शामिल है. बिजली की चपेट में आने से जिनकी मौत हुई, उनमें से कुछ खेत में काम कर रहे थे. घटना झांसी के मऊरानीपुर जिले की है. सोमवार दोपहर को जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश हुई.

Advertisement

इस दौरान इटायल गांव में मजदूर खेत से मूंगफली निकाल रहे थे. तभी तेज गरज के साथ बिजली उन पर आग गिरी. इस घटना में निकेता पुत्री संतोष, पिंकी पत्नी महेश, क्रांति पत्नी संतोष की बुरी तरह झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई. 

इटायल के पास के ही गांव भगरवारा में उसी दौरान बिजली गिरी थी. इसकी चपेट में आने से कुंजन कुशवाहा पत्नी केशवदास की जान चली गई. साथ ही बनपुरा गांव निवासी एक व्यक्ति की भी आसमानी बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. 

तीन गांवों के 12 लोग बुरी तरह झुलसे 

इस दौरान तीनों ही गांव के मिलाकर कुल 12 लोग झुलसे भी हैं. घटना की जानकारी मिलने पर संबंधित थानों की पुलिस गांवों में पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. झुलसे हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से कुछ ही हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement