Advertisement

Flood in UP & Rajasthan: उफान पर नदियां, हाइवे बंद...राजस्थान-यूपी के कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात

Flood like situation in UP & Rajasthan: मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन रही है. यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बढ़ रही है. इससे बांदा और हमीरपुर जिले के कई गांव पानी से घिर गए हैं. वहीं राजस्थान के धौलपुर में 80 गांवों का संपर्क जिला केंद्र से कट गया है.

Flood like situation in UP & Rajasthan Flood like situation in UP & Rajasthan
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

Flood like situation in UP & Rajasthan: देश में कई राज्य इन दिनों भयंकर बारिश और बाढ़ झेल रहे हैं. मध्य प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. इधर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में नदियां उफान पर हैं. बांदा में नदियां तबाही मचाने को तैयार हैं.  यमुना खतरे के निशान से 2 मीटर ऊपर बह रही है. वहीं केन नदी भी खतरे के निशान को पार करने को तैयार है.

Advertisement

हमीरपुर में भी बाढ़

हमीरपुर जिले से सटा इलाका पैलानी, जसपुरा और फतेहपुर बॉर्डर के चिल्ला इलाके में भीषण बाढ़ से तबाही मच गई है. अभी भी लगातार पानी बढ़ रहा है. गावों को कनेक्ट करने वाली सड़को पर पानी आ गया है, लोग जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं.

बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री

योगी के निर्देश पर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और राज्यमंत्री अनूप प्रधान ने जिले के अधिकारियों के साथ बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा किया. यमुना और केन में उफान के चलते  करीब 4 दर्जन से ज्यादा गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति है. हालात को देखते हुए बांदा-कानपुर हाइवे बन्द कर दिया गया है.

औरेया में भी बाढ़ से तबाही

राजस्थान कोटा से छोड़े गए पानी के बाद उत्तर प्रदेश के औरेया की दो तहसील के करीब दो दर्जन गांव पानी से घिर गए हैं. प्रशासन ने फिलहाल गांवों को खाली करा दिया है. NDRF की टीम भी गांव में जायजा ले रही है. यमुना किनारे बसे लोग अपने घर से पलायन कर सुरक्षित स्थानों पर रहने चले गए हैं. 

Advertisement

खतरे के निशान से इतना ऊपर बह रही है यमुना

बता दें कि 113 मीटर डेंजर पॉइंट को पार कर यमुना दो मीटर ऊपर 115 मीटर पर बह रही है. फिलहाल जिला प्रशासन ने 15 दिनों के लिए ग्रामीणों को राशन आवंटित किया है. जरूरत पड़ने पर और भी दिए जाने की बात की जा रही है. रात के लिए लाइट की भी व्यवस्था की जा रही है. 

राजस्थान के धौलपुर में बाढ़ से तबाही

उधर राजस्थान में धौलपुर में चंबल नदी रौद्र रूप दिखाने को तैयार है. यह खतरे के निशान से 14 मीटर ऊपर बह रही है. फिलहाल 80 से ज्यादा गांवों का संपर्क जिला केंद्र से कट चुका है. ऐसे में प्रशासन प्रभावित ग्रामीणों के राहत और बचाव कार्य के लिए युद्ध स्तर पर जुट गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement