Advertisement

25 रोटी, 1 थाली चावल, 2 कटोरी दाल और 1 कटोरी सब्जी खा गया सिपाही, जानें पूरा मामला

हेड कांस्टेबल राम शरीफ यादव ने बताया कि शाम को भर पेट भोजन नहीं मिला था. इसलिए सुबह उन्होंने 25 रोटी, एक थाली चावल, दो कटोरी दाल और एक कटोरी सब्जी खाई. लिहाजा, क्लास में सुस्ती छा गई और वो सो गए. इस पर राम शरीफ ने माफी मांगते हुए कहा कि अब वह भविष्य में इतना भोजन नहीं करेंगे.

सिपाही का स्पष्टीकरण पत्र हुआ वायरल सिपाही का स्पष्टीकरण पत्र हुआ वायरल
आलोक श्रीवास्तव
  • सुल्तानपुर ,
  • 12 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ट्रेनिंग में एक सिपाही चर्चा का विषय बना हुआ. दरअसल, ट्रेनिंग क्लास के दौरान सिपाही सो गया था. इस पर उससे स्पष्टीकरण मांगा गया. इस पर सिपाही का विभाग को दिया गया स्पष्टीकरण सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

पीटीसी के टोली कमांडर ने हेड कांस्टेबल से सवाल किया था कि 10 अक्टूबर को क्लॉस रूम में सो गए थे. जो ट्रेनिंग सेंटर के नियम के खिलाफ है. यह घोर लापरवाही का प्रतीक है, इस संबंध में आप अपनी स्पष्टीकरण दें.

Advertisement

सफाई में कहा- भविष्य में इतना भोजन नहीं करेंगे 

इस पर हेड कांस्टेबल राम शरीफ यादव ने कहा, "शाम को भरपेट भोजन नहीं मिला था. इसलिए सुबह के समय भोजन में उन्होंने 25 रोटी, एक थाली चावल, दो कटोरी दाल और एक कटोरी सब्जी खाई."

उन्होंने आगे कहा, "भरपेट भोजन करने की वजह से क्लास में सुस्ती छा गई और मैं सो गया. मैं माफी मांगता हूं और भविष्य में इतना भोजन नहीं करूंगा. मुझे क्षमा किया जाए." 

सोशल मीडिया में वायरल हो गया लेटर 

97 बैच के हेड कांस्टेबल राम शरीफ यादव बीते 10 अक्टूबर को लखनऊ से सुल्तानपुर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल आए थे. इसके बाद उनका यह स्पष्टीकरण सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया.

मामले में डीएसपी ट्रेनिंग लल्लन यादव का कहना है, "पत्र के वायरल होने के बाद राम शरीफ की पेशी हुई थी. इस पर उन्होंने लिखित में दिया कि उनकी पेशी हुई है. उन्होंने लिखा कि उनको बदनाम किया जा रहा है. ऐसी कोई बात नहीं है." 
 
डीएसपी लल्लन यादव ने आगे बताया, "किसी ने हंसी-मजाक किया है. ऐसी कोई बात नहीं है. इस मामले की जांच कर ली गई है. मैं खंडन कर रहा हूं कि इस तरह की कोई बात नहीं है. हम इस वायरल पत्र का जवाब अपने एडीजी ट्रेनिंग को लिखकर देंगे."

Advertisement

फिलहाल राम शरीफ के इस पत्र पर अधिकारी चाहे जो जवाब दें. मगर, इस पत्र की सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा हो रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement