
यूपी के औरैया में पुलिस किसी मामले पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह के बेटे को थाने ले आई. इस बात को लेकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष का पारा इतना हाई हो गया कि उन्होंने पुलिस के साथ जमकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. अब उनकी हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह के कोतवाली प्रभारी से इस व्यवहार के बाद वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह को जांच के आदेश दिए.
बता दें कि जब दीपू सिंह का वीडियो वायरल हुआ तो ब्राह्मण समाज के लोगों ने दीपू सिंह के खिलाफ कोतवाली पहुंचकर जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. मामले की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के साथ समझाइश की.
दीपू सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि एक जाति को लेकर दीपू सिंह की ओऱ से किया गया अभद्र भाषा का इस्तेमाल क्षमा योग्य नहीं है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. (इनपुट-सूर्या शर्मा)
ये भी पढ़ें