Advertisement

उत्तर प्रदेश: बाहुबली धनंजय सिंह ने मंत्री दयाशंकर से की मुलाकात, गर्म हुआ चर्चाओं का बाजार

बाहुबली धनंजय सिंह ने यूपी के मंत्री दया शंकर सिंह से गुरुवार को मुलाकात की. इस दौरान राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी मौजूद रहे. वाजपेयी 2022 विधानसभा चुनाव से पहले ज्वानिंग कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं. वहीं दया शंकर सिंह ज्वानिंग कमेटी के सदस्य थे. इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है.

धनंजय सिंह ने मंत्री दया शंकर सिंह से मुलाकात की धनंजय सिंह ने मंत्री दया शंकर सिंह से मुलाकात की
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 03 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

जौनपुर के पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह ने यूपी के मंत्री दया शंकर सिंह से गुरुवार को मुलाकात की. इस दौरान राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी मौजूद रहे. वाजपेयी 2022 विधानसभा चुनाव से पहले ज्वानिंग कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं. वहीं दया शंकर सिंह ज्वानिंग कमेटी के सदस्य थे. इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. वहीं लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने इस पर कहा कि इस मुलाकात के कोई मायने नहीं है.

Advertisement

बता दें कि धनंजय सिंह लंबे समय तक बसपा के साथ जुड़े रहे हैं और जौनपुर से सांसद चुने गए थे. बाद में पार्टी से अलग होकर उन्होंने जौनपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. उनकी पत्नी जौनपुर जिला पंचायत की चेयरपर्सन हैं. वह बाद में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड में शामिल हुए और उन्हें राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया. अब इस मुलाकात के बाद नए समीकरण बनने की सुगबुगाहट तेज हो गई है. हालांकि नेताओं की तरफ से इस पर स्पष्ट कोई बयान अभी तक सामने नहीं है.

गौरतलब है कि धनंजय सिंह दो बार विधायक और एक बार जौनपुर से सांसद रह चुके हैं. उन्होनें पहली बार 2002 में विधायक के रूप में जीत हासिल की. धनंजय सिंह बाहुबली नेता के रूप में पहचान रखते हैं, साथ ही वे राजनीति में बदनाम भी हैं. धनंजय सिंह यूपी चुनाव 2022 में जदयू के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. उनके माफिया अजीत सिंह के मर्डर मामले में संलिप्त होने की बात सामने आई थी. इससे पूर्व जेल में बंद मुन्ना बजरंगी की हत्या मामले में भी उनका नाम आ चुका है. एक शिक्षक की हत्या का आरोप भी धनंजय सिंह पर लग चुका है. दागी नेता धनंजय सिंह पर पुलिस ने इनाम भी घोषित किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement