Advertisement

आगरा-जयपुर हाइवे पर हुआ भीषण हादसा, 4 लोगों की मौत, 9 गंभीर घायल

शादी में शामिल होने के लिए राजस्थान के ब्यावर से 13 लोगों का परिवार फोर्स गाड़ी से पटना जा रहा था. आगरा-जयुपर हाइवे पर आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हुआ. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. 9 लोगों का आगरा के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है.

आगरा-जयपुर हाईवे पर हुए हादसे में चार की मौत. आगरा-जयपुर हाईवे पर हुए हादसे में चार की मौत.
aajtak.in
  • आगरा,
  • 04 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में शनिवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. फोर्स गाड़ी में सवार 13 लोगों का परिवार शादी में शामिल होने के लिए पटना जा रहा था. आगरा-जयुपर हाइवे पर फोर्स गाड़ी ट्रक से जा टकराई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के अंतर्गत जयपुर हाईवे पर कौरई टोल टैक्स के निकट भड़कोल मोड़ पर हुआ.

Advertisement

एसपी ग्रामीण पश्चिम आगरा सत्यजीत गुप्ता ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा, ''शादी में शामिल होने के लिए राजस्थान के ब्यावर से 13 लोगों का परिवार फोर्स गाड़ी से पटना जा रहा था. आगरा-जयुपर हाइवे पर आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हुआ.''

एसपी गुप्ता ने आगे कहा कि तीन लोगों की मौत मौके पर ही गई थी. बाकी के 10 लोगों को आगरा के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. बाद में एक और व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल बाकी के नौ लोगों का अस्पतालों में इलाज जारी है. कुछ ही हालत गंभीर है

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement