Advertisement

कानपुर: ट्रक ड्राइवर से रिश्वत लेने वाले पुलिसकर्मियों पर एक्शन, किया गया सस्पेंड

कानपुर पुलिस (Kanpur Police) के पुलिसकर्मियों का ट्रक ड्राइवर से रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद एक्शन लेते हुए 3 पुलिसकर्मी और 1 होमगार्ड को सस्पेंड कर दिया गया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • कानपुर,
  • 23 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST
  • डीसीपी कानपुर ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ लिया एक्शन
  • सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन

उत्तर प्रदेश में अवैध वसूली के मामले में 3 पुलिसकर्मियों और 1 होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई की गई है. चारों को सस्पेंड कर दिया गया है. इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस के ट्विटर हैंडल से दी गई है. कार्रवाई के बाद एसीपी कैंट को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

कानपुर नगर के पुलिस कमिश्नरेट के ट्वीट के मुताबिक, कानपुर के रामादेवी चौराहे पर सुरक्षा के लिए PRV नंबर 0786 को तैनात किया गया था. इस टीम में 3 पुलिसकर्मी शामिल थे. इन सभी पर ट्रक चालकों से जबरन वसूली करने के आरोप लग रहे थे.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वसूली से जुड़ा एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा था, जिसके बाद एक्शन लेते हुए तीनों पुलिकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. डीसीपी कानपुर प्रमोद कुमार के मुताबिक जिन पुलिसवालों पर कार्रवाई की गई है, उनमें एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है. 

सुरक्षा के लिये रामादेवी चौराहे पर तैनात पीआरवी 0786 द्वारा ट्रक से वसूली करने के वायरल वीडियो पर @kanpurnagarpol के @dcpekanpur प्रमोद कुमार ने महिला समेत तीन पुलिसकर्मियों व एक होमगार्ड को सस्पेंड कर जांच एसीपी कैंट को दी है। @Uppolice

— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) March 22, 2022

पकड़े गए थे सीएम योगी के फर्जी अधिकारी

यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने पिछले साल मुख्यमंत्री योगी का विशेष कार्य अधिकारी बनकर ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया था. इस मामले में यूपी एसटीएफ ने पूर्व सहायक समीक्षा अधिकारी (सचिवालय) समेत 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया था. आरोपी पहले अधिकारियों से मुलाकात करते फिर फर्जी जांच का धौंस जमाकर ठगी करते थे. आरोपी यूपी के अलग-अलग जनपदों के अधिकारियों को सीएम योगी का फर्जी विशेष अधिकारी बताकर ठगी करते थे. इस मामले में अपर मुख्य सचिव, गृह, गोपन एवं कारागार अवनीश अस्थी ने जांच के आदेश दिए थे. पूरे मामले की जांच स्पेशल टास्क फोर्स कर रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement