Advertisement

'चार बीवियां, 40 बच्चे नहीं चलेंगे...', जनसंख्या नियंत्रण पर बोले BJP सांसद साक्षी महाराज

उत्तर प्रदेश के उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 4 बीवी और 40 बच्चे नहीं चलेंगे. दिन पर दिन जनसंख्या बढ़ रही है, जमीन कम पड़ती जा रही है. सरकार को जल्द से जल्द इस पर कानून बनाना चाहिए.

BJP सांसद साक्षी महाराज. BJP सांसद साक्षी महाराज.
विशाल सिंह चौहान
  • उन्नाव,
  • 15 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने जनसंख्या नियंत्रण पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 4 बीवी 40 बच्चे नहीं चलेंगे. सांसद ने आगे कहा कि मैं आज भी अपने बयान पर कायम हूं. जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कड़ा कानून बनना चाहिए. सुरसा की तरह जनसंख्या अपना मुंह बढ़ा रही है. जमीन छोटी होती चली जा रही है. साक्षी महाराज यहां उन्नाव संसदीय कार्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे.

Advertisement

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि '4 बीवी 40 बच्चे नहीं चलेंगे नहीं चलेंगे', यह बयान मैंने दिया था. मैं आज भी इस पर कायम हूं. हम दो हमारे दो, सबके दो या इससे भी बड़ा कानून सरकार बना सकती है.

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट भी इशारा कर चुका है. अधिकांश लोकसभा, राज्यसभा के MP प्रधानमंत्री से आग्रह कर चुके हैं. जितनी जल्दी हो उतनी जल्दी जनसंख्या नियंत्रण कानून बनना चाहिए. बता दें कि पहले भी साक्षी महाराज ने यह बयान दिया था, जिसको लेकर वे सुर्खियों में रहे थे.

वहीं इस दौरान साक्षी महाराज ने कहा कि देश में भाजपा का कोई विकल्प नहीं है. सबका साथ, सबका विकास जादू की तरह सिर चढ़कर बोल रहा है. लोग मोदी के फैन हैं. साक्षी महाराज ने कहा कि हिमाचल बहुत अच्छे लोगों का प्रदेश है. वहां चुनाव में भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी.

Advertisement

'नीतीश कुमार ने की है ऐतिहासिक भूल'

साक्षी महाराज ने कहा कि बीजेपी से नाता तोड़कर नीतीश कुमार ने ऐतिहासिक भूल की है. जब राजनीति से बेदखल हो जाएंगे, तब उनको अपनी गलती का एहसास होगा. उन्हें बीजेपी का कोई मनाने वाला नहीं है. नीतीश भ्रष्टाचारियों के साथ मिलकर के सरकार बनाएंगे, यह सोचा नहीं जा सकता था. नीतीश कुमार की आत्मा तो धिक्कार रही होगी कि तुमने गलत निर्णय लिया.

'मदरसों के सर्वे का समझदार लोगों ने किया है स्वागत'

इसके अलावा साक्षी महाराज ने प्रदेश में चल रहे मदरसों के सर्वे को लेकर कहा कि समझदार मौलानाओं ने योगी के इस कदम की दिल से सराहना की है. शिक्षा के स्तर को ठीक करने के लिए योगी सरकार जो कदम उठा रही है, समझदार लोग उनका समर्थन कर रहे हैं, वहीं नासमझ विरोध कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement