Advertisement

UP: महराजगंज में किसान सम्मान निधि में फर्जीवाड़ा, मृतकों के अकाउंट में भी पहुंच रही किस्त

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में फर्जीवाड़ा सामने आया है. दरअसल, सरकार को ये शिकायत मिली थी कि प्रदेश में लाखों किसान ऐसे हैं, जिनके खाते में अधूरे रिकॉर्ड के बावजूद सम्मान निधि की क़िस्त प्रॉपर रूप से पहुंच रही है. इसके बाद वैरिफिकेशन करवाया गया. इसमें चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अमितेश त्रिपाठी
  • महराजगंज,
  • 02 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में फर्जीवाड़ा सामने आया है. जानकारी के मुताबिक राजस्व विभाग के वैरिफिकेशन में ऐसे लोग भी सम्मान निधि की किस्त ले रहे हैं, जिनके नाम पर जमीन का एक टुकड़ा भी राजस्व अभिलेखों में दर्ज नही है. दरअसल, जिले में 5,20,231 किसान सम्मान निधि के लिए रजिस्टर्ड हैं. जिनका कृषि विभाग के प्रस्ताव पर राजस्व विभाग द्वारा सत्यापन कराया जा रहा है. इस वैरिफिकेशन मेंकई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक मृतकों के खाते में भी सम्मान निधि की क़िस्त पहुंच रही है.

Advertisement

राजस्व विभाग के वैरिफिकेशन में लाभार्थी के नाम के साथ-साथ उनके पिता का नाम, गाटा संख्या का मिलान किया जा रहा है, दरअसल, सरकार को ये शिकायत मिली थी कि प्रदेश में लाखों किसान ऐसे हैं, जिनके खाते में अधूरे रिकॉर्ड के बावजूद सम्मान निधि की क़िस्त प्रॉपर रूप से पहुंच रही है. इनमें कुछ नाम ऐसे हैं, जिनके नाम से राजस्व अभिलेख में एक इंच भी भूमि दर्ज नहीं है. 

कृषि विभाग की ओर से अब तक 18887 अपात्र किसानों का डाटा सार्वजनिक किया जा चुका है. इसमें 2825 इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले किसान हैं,  जबकि 67 लोगों की मौत हो चुकी है. 13484 किसानों का खाता गलत है. तो वहीं 1102 लोगों ने गलत आधार कार्ड लगा रखा है. जबकि 1409 अन्य कारणों से अपात्र पाए गए हैं, लेकिन ये सब आंकड़े नए वैरिफिकेशन के पहले के हैं. ये अनुमान लगाया जा रहा है कि जैसे-जैसे सत्यापन की प्रक्रिया बढ़ेगी, कई चौंकाने वाले खुलासे होंगे.

Advertisement

डीएम सत्येंद्र कुमार ने बताया कि किसान सम्मान निधि में अंकित खेती की जमीन का पुनर्सत्यापन चल रहा है. 50 फीसदी के करीब किसानों की फीडिंग पोर्टल पर कर दी गई है, शेष किसानों की भी फीडिंग पोर्टल पर कर दी जाएगी. किसानों से निवेदन है कि वो अपनी E-KYC करा लें, ताकि अगली क़िस्त उनके खातों में जा सके. वैरिफिकेशन के बाद जो लोग बच जाएंगे, उनकी दोबारा से जांच की जाएगी और जो तथ्य सामने आएंगे. शासन से प्राप्त निर्देशों के बाद उन पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement