Advertisement

गढ़मुक्तेश्वर होगा यूपी का नया तीर्थस्थल: CM योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने गेस्ट हाउस, मनोरंजन पार्क, लेज़र साउंड एंड लाइट शो और श्रद्धालुओं के विश्राम के लिए एक शेड बनाने की परियोजनाओं की शुरुआत कर दी.

फाइल फोटो (आजतक आर्काइव) फाइल फोटो (आजतक आर्काइव)
रविकांत सिंह
  • लखनऊ,
  • 22 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST

कार्तिक पूर्णिमा मेले में गढ़मुक्तेश्वर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा है कि इस क्षेत्र को नए तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा. यहां पहुंचे सीएम ने गुरुवार को बीस करोड़ रुपए की लागत से चार परियोजनाओं को शुरू करने की घोषणा की.

मुख्यमंत्री ने अतिथिगृह, मनोरंजन पार्क, लेज़र साउंड एंड लाइट शो और श्रद्धालुओं के विश्राम के लिए एक शेड का निर्माण करने की परियोजनाओं की शुरुआत की. उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे यह जगह तीर्थस्थल के तौर पर विकसित होगी. राज्य के मुख्यमंत्री गुरुवार दोपहर को गढ़ गंगा मेले में पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले पूजा और गंगा आरती की. उन्होंने जिले के विकास कार्यों की पुस्तिका का विमोचन और करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

Advertisement

योगी ने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार साथ मिलकर इस मेले को एक नए तीर्थ के रूप में विकसित करने के लिए कदम उठा रही है. इसके लिए हम एक योजना बनाकर इस क्षेत्र का समग्र भौतिक विकास करवाने की दिशा में काम कर रहे हैं. योगी ने कहा कि इस मेले का इतिहास 5000 साल पुराना है और इस परंपरा को और मजबूत करना है. मुख्यमंत्री ने गंगा के ऊपर पुल बनवाने की भी घोषणा की और कहा कि इस पुल के बन जाने से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को गंगा पूजा में काफी आसानी होगी.

इस इलाके की चीनी मिलों के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि हम समझते हैं कि नए सत्र में हम दो नई चीनी मिलें चालू करने की स्थिति में होंगे जहां पहले से 119 मिलें चल रही हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गन्ना किसानों को मिलने वाले बचे हुए मुआवज़े के लिए 6,000 करोड़ रुपए की व्यवस्था की है और प्रशासन को 30 नवंबर तक हर हाल में मुआवज़ा देने के निर्देश दे दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement