Advertisement

नोएडाः कोरोना मरीज से मांगा जाए अधिक किराया तो 9971009001 पर करें शिकायत

किसी भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के परिजन को एम्बुलेंस संबंधी इस तरह की शिकायत है तो वो ट्रैफिक पुलिस के इस हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है.

एम्बुलेंस (फाइल फोटो) एम्बुलेंस (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा
  • नोएडा,
  • 26 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST
  • गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने जारी किया नंबर
  • अस्पतालों के बाहर भी ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात

कोरोना वायरस की महामारी विकराल रूप धारण कर चुकी है. कोरोना महामारी के बीच संक्रमितों को अस्पताल या संक्रमण के कारण जान गंवाने वालों को श्मशान ले जाने के लिए एम्बुलेंस चालकों की ओर से मनमाना किराया वसूले जाने की घटनाएं लगातार हो रही हैं. अब इस तरह की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए नोएडा पुलिस ने एक कदम उठाया है.

Advertisement

नोएडा पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर कहा है कि गौतमबुद्ध नगर जिले में यदि किसी से भी एम्बुलेंस चालक निर्धारित से अधिक किराये की मांग करते हैं तो ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर फोन करें. किसी भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के परिजन को एम्बुलेंस संबंधी इस तरह की शिकायत है तो वो ट्रैफिक पुलिस के इस हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है.

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर की ओर से यह भी बताया गया है कि कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण अस्पतालों पर भी यातायात पुलिस को तैनात किया गया है. पुलिस के मुताबिक अस्पतालों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान कोरोना संक्रमितों के लिए एम्बुलेंस आदि का इंतजाम करने के लिए संबंधित से समन्वय स्थापित कर मदद करेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमितों की तादाद लगातार तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में एम्बुलेंस चालकों की ओर से  संक्रमितों को अस्पताल पहुंचाने या निधन के बाद श्मशान पहुंचाने के लिए मनमाने किराये की वसूली की घटनाएं हो रही थीं. इनका संज्ञान लेते हुए ही नोएडा पुलिस ने यह कदम उठाया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement