Advertisement

गाजीपुर-सिंघु-टिकरी बॉर्डर पर पुलिस की बढ़ी हलचल, ट्रैफिक डायवर्ट

ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, गाजीपुर बॉर्डर दोनों तरफ से बंद कर दिया गया है. ट्रैफिक को रोड नंबर 56, अक्षरधाम, निजामुद्दीन की तरफ डाइवर्ट किया गया है.

गाजीपुर बॉर्डर पर भारी पुल‍िस बल तैनात गाजीपुर बॉर्डर पर भारी पुल‍िस बल तैनात
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली ,
  • 28 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:22 AM IST
  • गाजीपुर- सिंघु- टिकरी बॉर्डर पर पुलिस मुस्तैद
  • ट्रैफिक को किया गया डायवर्ट
  • ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

किसान आंदोलन के बीच दिल्ली-यूपी से लगे गाजीपुर बॉर्डर और सिंघु-टिकरी बॉर्डर पर गुरुवार को पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स की भारी तैनाती की गई. इस बीच ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी जारी की गई. एडवाइजरी के मुताबिक, गाजीपुर बॉर्डर गुरुवार को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया है. ट्रैफिक को रोड नंबर 56, अक्षरधाम, निजामुद्दीन की तरफ डाइवर्ट किया गया. 

लोगों को सलाह दी गई है कि वो NH-9 और NH-24 जाने से बचें. सुविधा के लिए चिल्ला, डीएनडी, अफसरा, भोपरा और लोनी बॉर्डर के वैकल्पिक रूट का इस्तेमाल करें. 

Advertisement

इसके अलावा सिंघु बॉर्डर, औचंदी, मंगेश, सबोली, प्याऊ मनियारी बॉर्डर भी बंद किया गया. हालांकि, लम्पुर, सफीआबाद, सिंघु स्कूल और पल्ला टोल टैक्स बॉर्डर खुले रहे. लोगों को सलाह दी गई कि इन्हीं वैकल्पिक रूट का इस्तेमाल करें. 

गुरुवार को जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, DSIDC नरेला के पास NH-44 से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया. आउटर रिंग रोड, GTK रोड और NH-44 ना जाने की सलाह दी गई है. इस बीच गाजीपुर बॉर्डर पर धारा-144 भी लगा दी गई. 

आपको बता दें कि गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती है. धरनास्थल पर प्रशासन की टीम भी मौजूद रही. उधर, सिंघु बॉर्डर की ओर जा रही सड़क को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया. यहां पर भी भारी पुलिस बल की तैनाती की गई. टिकरी बॉर्डर पर भी भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement