Advertisement

आगरा में बदला गया सड़क का नाम, घटिया आजम खां को मिली अशोक सिंघल के नाम से पहचान

बीते 27 सितंबर को हुए नगर निगम के 16वें अधिवेशन में घटिया आजम खां समेत कई सड़कों का नाम बदलने का प्रस्ताव पास किया गया था. इसी के तहत घटिया आजम खां से रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क को अब अशोक सिंघल मार्ग के नाम से जाना जाएगा.

बीएचपी के दिवंगत नेता अशोक सिंगल (फाइल फोटो) बीएचपी के दिवंगत नेता अशोक सिंगल (फाइल फोटो)
अरविंद शर्मा
  • आगरा,
  • 20 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST
  • मेयर ने किया नाम पट्टिका का अनावरण
  • जय श्री राम के जयघोषों के बीच हुआ अनावरण
  • नगर निगम में प्रस्ताव पास कर बदला गया नाम

आगरा की घटिया आजम खां सड़क अब अशोक सिंघल मार्ग से पहचानी जाएगी. नगर निगम में प्रस्ताव पास होने के बाद मेयर नवीन जैन (Mayor Naveen jain) ने अशोक सिंघल मार्ग का अनावरण कर दिया है.

बीते 27 सितंबर को हुए नगर निगम के 16वें अधिवेशन में घटिया आजम खां समेत कई सड़कों का नाम बदलने का प्रस्ताव पास किया गया था. इसी के तहत घटिया आजम खां से रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क को अब अशोक सिंघल मार्ग के नाम से जाना जाएगा.

Advertisement

मेयर नवीन जैन ने कहा कि देश-विदेश में हिंदुत्व को अलग पहचान देने वाले अशोक सिंघल का जन्म आगरा में हुआ था, इसलिए घटिया आजम खां मार्ग का नाम बदलकर अशोक सिंघल मार्ग कर दिया गया है. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम का उद्घोष किया. 

बता दें कि बहुत पहले कानपुर से आने वाले लोग आगरा पार करने के दौरान इस सड़क से गुजरते हुए मथुरा और दिल्ली के लिए जाते थे. लिहाजा एक वक्त में यह सड़क मुख्य मार्ग हुआ करती थी. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement