Advertisement

जब गाजियाबाद की ADM रैंप पर उतरीं, किया शानदार कैटवॉक

पीसीएस अधिकारी ऋतु सुहास ने साल 2019 में मिसेज इंडिया का खिताब भी जीता था. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार खादी को बढ़ावा देने के लिए लगातार कोशिशों में जुटी हुई है. इसलिए ये फैशन शो आयोजित किया गया है.

Ritu Suhas Ritu Suhas
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST
  • ऋतु ने 2019 में जीता मिसेज इंडिया का खिताब
  • रैंप पर उतरीं गाजियाबाद की पीसीएस अधिकारी

उत्तर प्रदेश की 23 तेज तर्रार अफसर और गाजियाबाद की एडीएम ऋतु सुहास ने रैंप पर कैटवॉक किया तो सभी हैरान रह गए. यह खास कार्यक्रम ताजनगरी आगरा में आयोजित किया गया था. उनके रैंप पर कैटवॉक करते हुए सोशल मीडिया पर तमाम फोटो भी वायरल हो रहे हैं. दरअसल, उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में खादी को बढ़ावा देने के लिए फैशन शो का आयोजन किया गया था. खास बात यह है कि इस फैशन शो का आयोजन गाजियाबाद की एडीएम ऋतु सुहास ने खुद किया था. 

Advertisement

इस फैशन शो के दौरान उत्तर प्रदेश की इस अफसर ने खुद रैंप पर कैटवॉक करते हुए यह संदेश दिया कि महिलाएं आज भी हर काम और हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं. उनका कहना है कि उन्होंने खादी को प्रमोट करने के लिए इस फैशन शो का आयोजन किया था और खुद कैटवॉक किया.

'खादी के लिए लोगों में पैदा हो लगाव'

इस फैशन शो में सभी फीमेल मॉडलों ने खादी के कपड़े पहनकर ही रैंप पर कैटवॉक किया. इस दौरान ऋतु सुहास ने कहा कि केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार खादी को बढ़ावा देने के लिए लगातार कोशिशों में जुटी हुई है. इसके मद्देनजर खादी से बने कपड़ों के लिए तमाम फैशन शो आयोजित किए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम का मकसद है कि लोगों को खादी की तरफ आकर्षित किया जा सके ताकि अपने कल्चर के प्रति लोगों में लगाव पैदा हो.

Advertisement

 2019 में जीता मिसेज इंडिया का खिताब 

गौरतलब है कि ऋतु एक पीसीएस अफसर हैं और उन्होंने 2019 में मिसेज इंडिया का खिताब भी जीता था. ऋतु सुहास कई बार फैशन शो में हिस्सा ले चुकी हैं. आज तक से बात करते हुए उसने खुलासा किया था उनके परिवार में तमाम आर्थिक समस्याऐं होने के बावजूद उन्होंने लगातार पढ़ाई में मेहनत की और पीसीएस क्वालिफाई किया. ऋतु सुहास के पति सुहास एल वाई आईएएस अफसर और नोएडा के जिलाधिकारी हैं. सुहास एलवाई और ऋतु सुहास के दो बच्चे भी हैं हाल ही में सुहास एलवाई ने पैरा ओलंपिक में रजत पदक हासिल किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement