Advertisement

गाजियाबाद: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर गाड़ी पलटने से लगी आग, 2 की मौत

गाजियाबाद में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर एक गाड़ी एक्सीडेंट के बाद पलट गई, जिससे उसमें आग लग गई.

हादसे के बाद लगी आग में दो की मौत हादसे के बाद लगी आग में दो की मौत
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद,
  • 25 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST
  • गाजियाबाद में एक्सप्रेस-वे पर पलटी गाड़ी
  • आग में जिंदा जलकर दौ की मौत

गाजियाबाद में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर एक गाड़ी पलट गई, जिससे गाड़ी में आग लग गई. इस आग में जलकर दो लोगों की मौत हो गई. 


गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर ये हादसा हुआ है. इसमें दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है. इनमें एक महिला और एक युवक शामिल हैं. यह हादसा मेरठ से आते समय हुआ है. इसमें कई लोग घायल भी हुए हैं. इस घटना की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. इन तस्वीरों को देखकर पता चलता है कि हादसा कितना भीषण रहा होगा, जिसके बाद गाड़ी में आग लगी और दो लोग काल के गाल में समा गए.  

Advertisement

कुछ दिनों पहले ही मसूरी क्षेत्र में ही एक हादसा हुआ था, जिसमें हरिद्वार से गाजियाबाद आते समय कार की भिड़ंत ट्रक से हो गई थी. कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई थी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं. सर्दियों में जैसे-जैसे कोहरा बढ़ता है वैसे-वैसे अकसर ऐसी खबरें आती हैं कि 20-30 गाड़ियां आपस में टकरा गईं. हालांकि इन हादसों में बहुत कम जान-माल की हानि होती है. 

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement