Advertisement

Ghaziabad: ऑफिस में बैठे जिम ट्रेनर को आया हार्ट अटैक, चेयर से लुढ़का, चंद सेकंड में मौत

गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके के शालीमार गार्डन में रहने वाले 35 वर्षीय आदिल नाम के युवक को काम करते वक्त अचानक से हार्ट अटैक आया. महज चंद सेकंड में आदिल की मौत हो गई. आदिल पेशे से जिम ट्रेनर है और शालीमार गार्डन इलाके में अपना जिम चलाता था.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद,
  • 19 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

इन दिनों अचानक से मौत की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. कोई डांस करते-करते जान गंवा दे रहा है, तो कोई बैठे-बैठे. ताजा मामला दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सामने आया. यहां जिम ट्रेनर को हार्ट अटैक आया और चंद सेकेंड में उसकी मौत हो गई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जो अब वायरल हो रही है.

गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके के शालीमार गार्डन में रहने वाले 35 वर्षीय आदिल नाम के युवक को काम करते वक्त अचानक से हार्ट अटैक आया. महज चंद सेकंड में आदिल की मौत हो गई. आदिल पेशे से जिम ट्रेनर है और शालीमार गार्डन इलाके में अपना जिम चलाता था. आदिल रोजाना जिम में एक्सरसाइज किया करता था.

Advertisement

 

आदिल बीते कुछ समय से जिम का काम बंद कर प्रॉपर्टी डिलिंग का काम कर रहा था. जब वह अपने ऑफिस में बैठा हुआ था, तभी अचानक से उसे हार्ट अटैक आया. वह कुर्सी पर पीछे की ओर लुढ़क गया. वहां मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन आदिल की मौत हो चुकी थी. अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक, आदिल फिटनेस फ्रीक थे और रोजाना जिम में एक्सरसाइज किया करते थे. बीते कुछ दिनों से उन्हें बुखार की शिकायत थी. बावजूद इसके जिम जाना बंद नहीं किए थे.आदिल के दो बच्चे हैं. परिवार इस समय किसी से बातचीत करने की स्थिति में नहीं है. फिलहाल आसपास के लोग सदमे और सोच में डूबे हैं.

पिछले दिनों में हार्ट अटैक से मौत की कई घटनाएं सामने आई हैं. 4 अक्टूबर को ही अयोध्या जनपद में रामलीला मंचन के दौरान रावण की भूमिका निभा रहे कलाकार की अचानक हार्टअटैक से मौत हो गई. यह घटना सीताहरण प्रसंग मंचन के दौरान हुई. इससे लोगों में अफरातफरी मच गई. इस घटना का भी वीडियो खूब वायरल हुआ था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement