Advertisement

साहिबाबाद: फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आगजनी में 13 लोग झुलसे, 3 की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट चार स्थित फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची है. आग लगने की वजह से एक दर्जन से ज्यादा लोगों के झुलसने की खबर है.

साहिबाबाद में एक फैक्ट्री में आग लगी (वीडियो ग्रैब) साहिबाबाद में एक फैक्ट्री में आग लगी (वीडियो ग्रैब)
तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 12 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:24 AM IST
  • साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में लगी आग
  • आग लगने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची
  • शिवरात्रि के दिन संभल के पटलेश्वर शिव मंदिर में आग लगी

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट चार स्थित एक फैक्ट्री में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई. सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची है. आग में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के झुलसने की खबर है जिसमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, आग में 13 लोगों के झुलसने की बात सामने आ रही है. आग बुझाने का काम चल रहा है. कई एम्बुलेंस भी मौके पर है. काफी हद तक आग पर काबू भी पा लिया गया है.

Advertisement
आग के बाद घटना पर मौजूद पुलिसकर्मी और अन्य लोग (वीडियो ग्रैब)

फैक्ट्री में हुई आगजनी में 13  लोग झुलस गए हैं और इन लोगों को पास के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें 3 लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं. अब तक किसी के मरने की खबर नहीं है.

संभल के मंदिर में लगी आग

इससे पहले उत्तर प्रदेश के संभल जिले में भी आग लगने की घटना हुई थी. संभल के पटलेश्वर शिव मंदिर में आग लग गई थी. हालांकि काफी प्रयास के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका. फिलहाल हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं मिली.

गाजियाबाद से सटे नोएडा में भी शिवरात्रि के दिन आग लगने की घटना हुई थी. नोएडा के सेक्टर-7 की एक इमारत में आग लग गई थी. 

ये भी पढ़ें

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement