Advertisement

Ghaziabad: सरकारी तालाब पर बसा दी थी पूरी अवैध कॉलोनी, सपा नेता निकला भू-माफिया

Ghaziabad News: यूपी में भू-माफियाओं की अवैध संपत्ति पर लगातार 'बाबा का बुलडोजर' चलना जारी है. इसी क्रम में प्रशासन ने गाजियाबाद में सरकारी तालाब की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया.

बुलडेाजर ने गिराए अवैध मकान. बुलडेाजर ने गिराए अवैध मकान.
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद ,
  • 28 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST
  • सपा से जुड़ा है माफिया उस्मान
  • तालाब की जमीन पर बसा दी थी कॉलोनी

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में अवैध कब्जों और भूमाफियाओं की प्रॉपर्टी पर योगी सरकार का बुलडोजर चलना जारी है. गुरुवार को ही उस्मान गढ़ी इलाके में अवैध रूप से बने मकानों को नेस्तनाबूद कर दिया गया. यह कब्जा सरकारी तालाब की जमीन पर किया गया था.

दरअसल, मसूरी थाना इलाके में डासना देहात स्थित उस्मान गढ़ी इलाके में भूमाफिया ने सरकारी तालाब की जमीन पर पूरी अवैध कॉलोनी बसा दी थी. इलाके में अवैध रूप से मकान बना लिए गए थे जो कि 35 से 40 साल पुराने हो गए थे. अभी हाल ही में सरकार ने घर के मालिकों को नोटिस भी दिया गया था. इसके बावजूद मकान खाली नहीं किए गए. इस मामले में अब प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया और अवैध कब्जों को बुलडोजर से गिराना शुरू कर दिया. 

Advertisement

भू-माफिया उस्मान ने किया था कब्जा

अधिकारियों के अनुसार, कुछ और मकानों को भी यहां चिन्हित किया जा रहा है और बाद में उनको ध्वस्त करने की कार्रवाई की जााएगी. यह अवैध कब्जा उस्मान नाम के शख्स ने किया था. भू-माफिया उस्मान समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

भारी पुलिस बल तैनात

खबर लिखे जाने तक भूमाफिया के कब्जे पर कार्रवाई लगातार जारी है. मौके पर एसडीएम सदर विनय कुमार, एसपी देहात इराज रजा, तहसीलदार, गाजियाबाद एसपी सदर और प्रशासन का अमला कार्रवाई करने में जुटा हुआ है. मौके पर पुलिस फोर्स भी मौजूद है ताकि इस कार्रवाई में कोई भी अड़चन पैदा न करे. देखें video: 

एसडीएम विनय कुमार ने बताया ने कि तीन अवैध  मकानों को चिन्हित किया गया था. अभी एक को गिराया गया है. बाकी अन्य दो मकानों पर हाईकोर्ट के स्टे के आदेश की जानकारी मिली है. प्रशासनिक अफसर ने बताया कि सरकारी तालाब की जमीन पर यह कब्जा किया गया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement