Advertisement

गाजियाबाद के खोड़ा में धराशाई हुई 5 मंजिला इमारत, बचाव कार्य जारी

दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों में इमारतों के गिरने के कई हादसे सामने आए हैं. इसके पहले नोएडा के शाहबेरी में दो मंजिला इमारत गिर गई थी, जसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी.

खोड़ा में गिरी इमारत खोड़ा में गिरी इमारत
मोनिका गुप्ता/सुशांत मेहरा/पुनीत शर्मा
  • गाजियाबाद,
  • 27 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

नोएडा के शाहबेरी और गाजियाबाद में बारिश के बाद बिल्डिंग गिरने का सिलसिला लगातार जारी है. शुक्रवार की देर शाम 7 बजे गाज़ियाबाद के खोड़ा में 5 मंजिला इमारत ढह गई, जिसमें 5 लोगों के दबे होने की आशंका है.

बचाव कार्य में गाज़ियाबाद पुलिस के अलावा एनडीआरफ की टीम मौके पर मौजूद है. मलवे को हटाने काम जारी है. बिल्डिंग गिरने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू कर दिया है, जो अभी तक जारी है.

Advertisement

इलाके के लोगों की मानें तो बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले रास्ते से गुजरते समय इस बिल्डिंग से क्रेन की टक्कर हो गई थी. इस वजह बिल्डिंग में दरार आ गई, जिसके कारण बारिश के बाद यह इमारत ढह गई.

बता दें कि इस इमारत की हालत खराब होने की वजह से इसे पहले ही खाली करा लिया गया था और यहां मरम्मत का काम चल रहा था. कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से यह इमारत शुक्रवार को ढह गई.

मौके का जायजा लेने पहुंची गाज़ियाबाद की डीएम रितु माहेश्वरी ने कहा कि इमारत की हालत ठीक नहीं थी. ये 8 से 10 साल पुरानी थी. इसमें पहले से ही दरार पड़ी हुई थी. अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

Advertisement

बता दें कि इसके पहले नोएडा के शाहबेरी में दो मंजिला इमारत गिर गई थी, जसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी. इसके कुछ दिन बाद ही गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के आकाश नगर कॉलोनी में 5 मंजिला इमारत गिर गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement