Advertisement

गाजियाबाद वीडियो केस: जुबैर और सबा नकवी पर कसा पुलिस का शिकंजा, थाने बुला घंटों की पूछताछ

गाजियाबाद के लोनी में बुजुर्ग अब्दुल समद की पिटाई के मामले में पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. पुलिस ने जुबैर और एक्टिविस्ट सबा नकवी से कई घंटों तक पूछताछ की है.

अब्दुल समद अब्दुल समद
अरविंद ओझा
  • गाजियाबाद,
  • 28 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST
  • गाजियाबाद वीडियो मामले में पुलिस का एक्शन
  • पुलिस ने मोहम्मद जुबैर और सबा नकवी से की पूछताछ
  • दोनों को फिर बुला सकती है पुलिस

गाजियाबाद के लोनी में बुजुर्ग अब्दुल समद की पिटाई के मामले में पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. पुलिस ने जुबैर और एक्टिविस्ट सबा नकवी से कई घंटों तक पूछताछ की है. पूछताछ के बाद दोनों को वापस घर भेज दिया गया. माना जा रहा है कि इस मामले में पुलिस दोनों को फिर से पूछताछ के लिए बुला सकती है. 

Advertisement

इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ईराज राजा ने बताया कि मोहम्मद जुबैर, सबा नकवी सोमवार सुबह लोनी बॉर्डर पुलिस थाने पहुंचे थे. पुलिस पूछताछ में दोनों ने कई अहम जानकारियों को साझा किया है. दोनों ने आगे भी पुलिस पूछताछ में मदद करने के लिए तैयार रहने की बात कही है.

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर गाजियाबाद के बुजुर्ग अब्दुल समद का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने ट्विटर के अधिकारियों समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. पुलिस ने ट्विटर, जुबैर, राना अय्यूब समेत 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. ट्विटर को लेकर पूछे गए सवाल पर एसपी ग्रामीण राजा ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया जारी है और कार्रवाई की जा रही है.

इस मामले में ट्विटर के एमडी मनीष माहेश्वरी ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है और कहा है कि किसी भी आदेश से पहले उनका पक्ष भी सुना जाना चाहिए. दरअसल, पिछले दिनों इसी मामले में ट्विटर एमडी ने कर्नाटक हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और अपील की थी कि गाजियाबाद मामले में उनसे लोनी बॉर्डर थाने न बुलाकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ किए जाने की छूट दी जानी चाहिए.

Advertisement

कोर्ट ने भी पुलिस को वर्चुअल तरीके से ही पूछताछ करने की इजाजत दी थी. साथ ही कोर्ट ने ट्विटर एमडी के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस से किसी भी तरह के कड़े कदम न उठाने के आदेश दिए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement