Advertisement

देश का पहला ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड लाई ये नगर निगम, 150 करोड़ रुपये जुटाए

गाजियाबाद नगर निगम ने देश का पहला ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड बुधवार (31 मार्च) को जारी कर दिया है. इस बॉन्ड के जरिए नगर निगम ने 150 करोड़ रुपये का फंड जुटाया है. इसमें 100 करोड़ रुपये बेस इशू और 50 करोड़ रुपये ग्रीन इशू से जुटे हैं.

बॉन्ड जारी करने की अनुमति 2019 में मिली थी. बॉन्ड जारी करने की अनुमति 2019 में मिली थी.
तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 31 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST
  • बॉन्ड से जुटाई रकम पर्यावरण प्रोजेक्ट पर खर्च होगी
  • बॉन्ड के लिए 401 करोड़ रुपये की बिडिंग मिली है

गाजियाबाद नगर निगम ने देश का पहला ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड बुधवार (31 मार्च) को जारी कर दिया है. इस बॉन्ड के जरिए नगर निगम ने 150 करोड़ रुपये का फंड जुटाया है. इसमें 100 करोड़ रुपये बेस इशू और 50 करोड़ रुपये ग्रीन इशू से जुटे हैं. 150 करोड़ के म्युनिसिपल बॉन्ड के अलावा 401 करोड़ रुपये की 40 ऑनलाइन बिड्स बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के ऑनलाइन बिडिंग प्लेटफार्म पर मिली हैं. इस प्रकार गाजियाबाद म्युनिसिपल बॉन्ड 4 गुना सब्सक्राइब हुआ. बॉन्ड का सब्सक्रिप्शन 8.10 के कूपन रेट पर हुआ, जो म्युनिसिपल बाण्ड के इतिहास में सबसे कम दरों में से एक है. पहले एक मिनट में ही पूरा इशू सब्सक्राइब हो गया. 

Advertisement

इस बॉन्ड से टर्शियरी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (टीएसटीपी) का निर्माण किया जाएगा. इस प्लांट से गंदे पानी को साफ कर उसे इंडस्ट्रियल वॉटर के लायक बनाकर उसका इस्तेमाल किया जाएगा. गाजियाबाद में साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया के लिए इस परियोजना को तैयार किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट की कुल लागत लगभग 240 करोड़ रुपये है, जिसकी पार्ट फंडिंग गाजियाबाद नगर निगम के ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड से की जाएगी. इस योजना के लिए गाजियाबाद नगर निगम एक फर्म से डीपीआर भी तैयार करा चुका है. योजना के लागू हो जाने से उद्योगों की ग्राउंड वॉटर पर निर्भरता खत्म हो जाएगी. नगर निगम को इस प्रोजेक्ट से आमदनी भी होगी. नगर निगम उद्योगों को पानी की आपूर्ति के बदले यूजर चार्ज लेगा. ये प्रोजेक्ट लगभग 27 से 30 महीने के अंदर तैयार होने की उम्मीद है. ये प्लांट इंदिरापुरम गाजियाबाद में लगाया जाएगा.

Advertisement

2019 में मिली थी बॉन्ड जारी करने की अनुमति

प्रदेश सरकार की ओर से साल 2019 में लखनऊ और गाजियाबाद नगर निगम को बॉन्ड जारी करने की मंजूरी दी गई थी. इसके बाद सेबी से अधिकृत एजेंसी से क्रेडिट रेटिंग कराई गई. बिक्रवर्क और इंडिया रेटिंग जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं की तरफ से AA रेटिंग दी गई है. ग्रीन बॉन्ड किसी भी इकाई, सरकारी समूहों या गठबंधनों और कॉरपोरेट्स द्वारा जारी किया गया बॉन्ड होता है, जिनका उद्देश्य बॉन्डों से जुटाए गए पैसे को पर्यावरण के लिहाज से तय किए गए प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल किया जाता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement